हिसार

गौपुत्र सेना अग्रोहा ने गौ एंबुलेंस सेवा शुरू की

श्रीराम शरणम् गौ आश्रम मीरपुर में हवन के साथ हुआ शुभारंभ

हिसार,
गौ सेवार्थ मिशन ‘एक रूपया-एक रोटी’ क्रांतिकारिक वैचारिक संगठन गौपुत्र सेना अग्रोहा इकाई की ओर से गोवंश के लिए एंबुलेंस सेवा शुरू की गई है। श्री राम शरणम गौ आश्रम मीरपुर के संस्थापक रणधीर सिंह अहलावत की अध्यक्षता में वैदिक हवन कार्यक्रम हुआ। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर शमशेर सिंह आर्य व सत्यप्रकाश शास्त्री ने शिरकत की।
खंड अध्यक्ष गौपुत्र विकास योगी ने कहा कि अग्रोहा क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से बेसहारा गौवंश के लिए कार्य कर रही है। इसी कड़ी में आज गौभक्त दानी सज्जनों के सहयोग से गौसेवा-गौरक्षा एम्बुलेंस का शुभरांभ हुआ। इस दौरान रक्तदान सेवा समिति अग्रोहा के अध्यक्ष विक्की जाखड़, मोहित मदान, जोगेंद्र खासा महाजन, होशियार सिंह भारद्वाज, मैनपाल, अमनदीप कुलेरी, सुनील क्रांतिकारी, जयराम आदि मौजूद रहे।

Related posts

अग्रोहा में इंडस्ट्रीज जोन व टेक्सटाइल हब बनाए सरकार : गर्ग

Jeewan Aadhar Editor Desk

कबाडी, मजदूर, किरयाना स्टोर संचालक मिले कोरोना पॉजिटिव, 883 पर पहुंचा आंकड़ा

सजग के बाद सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा ने भी प्रधानमंत्री से हवन-यज्ञ को विश्व स्तर पर फैलाने की मांग की