हिसार

गौपुत्र सेना अग्रोहा ने गौ एंबुलेंस सेवा शुरू की

श्रीराम शरणम् गौ आश्रम मीरपुर में हवन के साथ हुआ शुभारंभ

हिसार,
गौ सेवार्थ मिशन ‘एक रूपया-एक रोटी’ क्रांतिकारिक वैचारिक संगठन गौपुत्र सेना अग्रोहा इकाई की ओर से गोवंश के लिए एंबुलेंस सेवा शुरू की गई है। श्री राम शरणम गौ आश्रम मीरपुर के संस्थापक रणधीर सिंह अहलावत की अध्यक्षता में वैदिक हवन कार्यक्रम हुआ। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर शमशेर सिंह आर्य व सत्यप्रकाश शास्त्री ने शिरकत की।
खंड अध्यक्ष गौपुत्र विकास योगी ने कहा कि अग्रोहा क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से बेसहारा गौवंश के लिए कार्य कर रही है। इसी कड़ी में आज गौभक्त दानी सज्जनों के सहयोग से गौसेवा-गौरक्षा एम्बुलेंस का शुभरांभ हुआ। इस दौरान रक्तदान सेवा समिति अग्रोहा के अध्यक्ष विक्की जाखड़, मोहित मदान, जोगेंद्र खासा महाजन, होशियार सिंह भारद्वाज, मैनपाल, अमनदीप कुलेरी, सुनील क्रांतिकारी, जयराम आदि मौजूद रहे।

Related posts

सरकारी डाइट से जेबीटी बंद करना गरीब छात्रों के साथ अन्याय—कुलदीप बिश्नोई

आदमपुर बहुतकनीकी के फार्मेसी विभाग का गुजवि के साथ एम.ओ.यू.

आदमपुर के गांव सदलपुर की 8 बेटियां भारतीय फुटबाल टीम में शामिल