हिसार

खाने के सामान में भोजनम बनेगा देश का सबसे बढिय़ा ब्रांड : डा. कमल गुप्ता

हिसार,
मॉडल टाऊन में स्थित भोजनम के स्टोर पर आज हिसार के विधायक डा. कमल गुप्ता पहुंचे और उन्होंने स्टोर का अवलोकन किया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष कै. भूपेंद्र भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। भोजन स्टोर के डायरेक्टर मनदीप मलिक, अशोक कुकड़ेजा, रविंद्र बजाज व नरेंद्र अरोड़ा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
विधायक डा. कमल गुप्ता व कै. भूपेंद्र ने स्टोर का अवलोकन करते हुए कहा कि एक दिन भोजनम खाने के सामान में सबसे बड़ा ब्रांड बनकर उभरेगा। डा. कमल गुप्ता ने इस दौरान अपनी पत्नी डा. प्रतिमा गुप्ता को फोन कर सामान की लिस्ट मंगवाई और स्टोर से सामान खरीदा। उन्होंने कहा कि हिसार शहर में ऐसे स्टोर की बहुत जरूरत थी, जिसे भोजनम के डायरेक्टरों ने पूरा करने का काम किया है। भाजपा जिलाध्यक्ष कै. भूपेंद्र ने कहा कि खाने के शुद्ध सामान बहुत जरूरी है, जिसे भोजनम पूरा करेगा।

Related posts

हिसार जिले के चारों टोल रहे फ्री, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

Jeewan Aadhar Editor Desk

आर्ट ऑफ लिविंग का 16 दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य चुनौती (फिटनेस चैलेंज) का ऑनलाइन आयोजन आज से : नीरज

बहन से मिलकर आ रहे थे..स्मॉग ने निगल ली दो जान