हिसार

27 प्रतिशत आरक्षण के अनुसार ही चुनावों में भी बीसी ‘ए’ व बीसी ‘बी’ को दिया जाए आरक्षण : ओपी कोहली

बीसी ‘ए’ को 16 व बीसी ‘बी’ को 11 प्रतिशत आरक्षण की उठाई मांग

जल्द ही मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री से मिलेगा पिछड़ा वर्ग का प्रतिनिधिमंडल

हिसार,
तलवंडी राणा में बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष औमप्रकाश कोहली एडवोकेट ने गांव तलवंडी राणा व आसपास के गांवों से आए हुए बीसी ‘ए’ व बीसी ‘बी’ वर्ग के समाज के प्रबुद्ध लोगों के साथ एक अहम मीटिंग की। ओ.पी. कोहली ने हाल ही में हरियाणा सरकार द्वारा बीसी ‘ए’ को सरपंच के चुनाव में जो 8 प्रतिशत आरक्षण दिया है उसकी सराहना की व सरकार का धन्यवाद व्यक्त किया एवं सरकार के समक्ष एक अन्य मांग रखी कि जिस प्रकार पूरे प्रदेश में पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण प्राप्त है उसीके अनुसार बीसी ‘ए’ को 16 व बीसी ‘बी’ को 11 प्रतिशत आरक्षण पंच से लेकर सरपंच, ब्लॉक समिति, जिला परिषद, नगर निकाय व नगर निगम के चुनाव में भी आरक्षण दिया जाए ताकि बीसी ‘बी’ वर्ग के साथ भेदभाव न हो।
इस अवसर पर बोलते हुए पिछड़ा वर्ग के नेता एडवोकेट ओ.पी. कोहली ने कहा कि बीसी ‘बी’ की मांगों को लेकर जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल माननीय राज्यपाल, मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री से मुलाकात करेगा व बीसी ‘बी’ के समक्ष आई समस्याओं को उनके सामने रखेंगे। इस संबंध में माननीय राज्यपाल को एक ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। इस अवसर पर उनके साथ गांव के सरपंच प्रतनिधि महेंद्र सिंह कोहली, नंबरदार राधेश्याम कोहली, महावीर जांगड़ा, जापान गुरी, जागेराम हाकला, महावीर गुर्जर बटार, कृष्ण भुक्कड़, डॉ. सीताराम जांगड़ा, कृष्ण सैन, ईश्वर पंच, मनोज कोहली एडवोकेट, सुनील पंच, गोपाल पंच, विनोद, सुभाष, सुरेंद्र कोहली सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Related posts

कार ने मारी आॅटो को टक्कर, 1 की मौत—2 घायल

हिसार से राधेकृष्ण बड़ा मंदिर भक्त परिवार का पहला जत्था वृंदावन कुंभ स्नान करके आया

Jeewan Aadhar Editor Desk

टिब्बा बस्ती से खरीदा धीमा जहर..शेखुपुर रोड पर पकड़े गए सदलपुर के युवाओं के गुनहगार

Jeewan Aadhar Editor Desk