हिसार

दूसरे दलों के लोगों को भी जींद रैली में लेकर पहुंचे—दुष्यंत चौटाला

हिसार,
जींद में 9 दिसंबर को होने जा रहे सम्मेलन को लेकर सांसद दुष्यंत चौटाला ने मंगलवार को अपने अर्बन स्टेट स्थित आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। हलकवाईज बुलाई गई इस बैठक में सम्मेलन को लेकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी सौंपी गई और सम्मेलन में जाने वालों किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए विस्तार से चर्चा कर रणनीति बनाई गई।
सांसद दुष्यंत चौटाला ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे अपने वार्ड व मौहल्ले में यह सुनिश्चित कर लें कि जननायक की नीतियों में विश्वास रखने वाला एक भी व्यक्ति ऐसा न छूटे जिसे कार्यकर्ताओं की ओर से निमंत्रण न मिले। इतना ही नहीं दूसरे दलों के लोगों को भी जींद पहुंचने के लिए न्यौता दें। सांसद दुष्यंत ने कहा कि नए संगठन को लेकर लोगों में खासा जोश है और वह इस संगठन से जुडऩा चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हम जनता को ऐसा राजनीति मंच प्रदान करने जा रहे हैं जो सही अर्थों में स्वच्छ राजनीति की अगुवाई करेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस व भाजपा के लोग उनकी नीतियों से परेशान हैं क्योंकि मौजूद सरकार ने लोगों को झूठे वायदे और दिलासाओं के सिवाय किसी को कुछ नहीं दिया। हर गांव से हजारों की संख्या में लोग 9 जींद जाने और नई सोच वाली पार्टी की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं।
दुष्यंत चौटाला ने कार्यकर्ताओं की डयूटी लगाई कि जो व्यक्ति जींद जाना चाहते हैं, उन्हें वहां पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी न हो और कार्यकर्ता हर स्तर पर उनकी मदद करें। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि लोगों में जोश का आलम यह है कि लाखों लोग अपने साधनों से जींद पहेंचेंगे और डा. अजय सिंह चौटाला के संगठन से जुड़ कर प्रदेश की राजनीति को नई दिशा देने का हुंकार भरेंगे। आज की बैठक में विधायक अनूप धानक, प्रभारी तेलूराम जोगी व राजेंद्र लितानी सहित जिले व हलकों के वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद थे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

लघुसचिवालय में पुलिसकर्मी ने की आत्महत्या

एक दिन में 200 कि.मी. से अधिक साइकिल चलाकर पहुंचे लोंगेवाला

आदमपुर में कोरोना कहर, 3 लोगों की हुई मौत