हिसार

हिसार : व्यापारी की पत्नी से 2 लाख रुपए और 5 तोला सोना की रंगदारी मांगी

हिसार,
एक अचार व्यापारी की पत्नी के माेबाइल पर काॅल कर अज्ञात व्यक्ति ने 2 लाख रुपये और 5 ताेला साेने की रंगदारी मांगी। यही नहीं लाेकेशन भी माेबाइल पर भेजने की बात कहीं। पति या किसी काे बताने पर परिवार के साथ हादसा करने की भी धमकी दी। धमकी भरी काॅल के बाद से व्यापारी की पत्नी व परिवार के अन्य लाेग दहशत में है।

अग्रसेन काॅलाेनी के अचार व्यापारी संदीप मित्तल ने एचएयू पुलिस चाैकी पर शिकायत करते हुए बताया कि 24 अगस्त काे शाम करीब साढ़े छह बजे मेरी पत्नी मीनू के माेबाइल नंबर पर अज्ञात व्यक्ति ने काॅल की। काॅल करते ही पहले ताे आराेपी ने अभद्रता की। इसके बाद बाेला कि 2 लाख रुपये और 5 ताेला साेना लेकर आना है। मैं आपकाे लाेकेशन भेज दूंगा। किसी काे बताना नहीं। अगर किसी काे बताया ताे परिवार के साथ काेई भी हादसा कर देंगे।

धमकी भरी काॅल आने के बाद से मीनू भी भयभीत है। उधर व्यापारियाें ने पुलिस से जल्द मामले के खुलासे की मांग की है। एचएयू पुलिस चाैकी प्रभारी चंद्रभान सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर आईपीसी की धारा 387 के तहत केस दर्ज किया गया है। आराेपी का माेबाइल सर्विलांस पर लगवाकर जांच शुरू कर दी है।

Related posts

लाखपुल की बेटी का कालीरावण में मर्डर, जहर देकर मारने का आरोप

Jeewan Aadhar Editor Desk

दस लाख रोजगार देना तो दूर, जो हैं उन्हीं को छीन रहे डिप्टी सीएम : लोहान

Jeewan Aadhar Editor Desk

किसानों के जी का जंजाल बनी झज्जर-हिसार गैस पाईप लाईन : कृष्ण सातरोड़