हरियाणा

हरियाणा में भाजपा नेताओं के पीछे पड़ा कोरोना, प्रदेश का एक और मंत्री कोरोना पॉजिटिव

चंडीगढ़,
कोरोना वायरस की चपेट में प्रदेश के भाजपा नेता लगातार आते जा रहे हैं। अब प्रदेश के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला कोरोना पॉजिटिव मिले। उन्होंने फिर से अपना कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसमें अब वह पॉजिटिव मिले हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मैंने अपना कोरोना टेस्ट फिर से करवाया है जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरा स्वास्थ्य ठीक है परन्तु चिकित्सकों की सलाह पर होम क्वारंटाइन हो रहा हूँ। मेरा अनुरोध है कि जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आएं हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।

बता दें कि इससे पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, कृषि मंत्री जेपी दलाल, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, पानीपत विधायक महीपाल ढांडा, रतिया विधायक लक्ष्मण नापा, अम्बाला शहर विधायक असीम गोयल, घरौंडा विधायक असीम गोयल पॉजिटिव आ चुके हैं। वहीं इसके साथ ही करनाल सांसद संजय भाटिया, फरीदाबाद सांसद कृष्ण पाल गुर्जर भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

Related posts

अब अधिकारी को सस्पेंड करने पर अनिल विज को कोर्ट लेकर जायेंगे दुष्यंत चौटाला

7वीं के छात्र से मिली रेप की धमकी, टीचर का इस्तीफा

Jeewan Aadhar Editor Desk

नहीं पहुंच पाई जींद में भीड़, कुर्सियों को शमियाने से ढकने में लगे आयोजक

Jeewan Aadhar Editor Desk