हिसार

जिला अध्यक्ष बनने पर विरेन्द्र सोनी ने कै. भूपेन्द्र को दी बधाई

हिसार,
भाजपा ओबीसी मोर्चा के अर्बन मंडल अध्यक्ष विरेन्दर सोनी ने पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष कै. भूपेन्द्र का स्वागत किया और जिला प्रधान बनने पर उन्हें बधाई दी। कै. भूपेन्द्र के कार्यभार संभालने के अवसर पर विरेन्दर सोनी ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर नए पद की शुभकामना दी। विरेन्द्र सोनी ने कहा कि कै. भूपेन्द्र ईमानदार, सुलझे हुए नेता, मिलनसार व्यक्तित्व के धनी है और सेना अधिकारी के रूप में भी उनकी अलग छाप है। भाजपा हाईकमान ने उन्हें जिला अध्यक्ष बनाकर कार्यकर्ताओं का मान—सम्मान बढ़ाया है। उनके जिला प्रधान बनने से पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश का संचार हुआ है और पार्टी को अब और ज्यादा मजबूती मिलेगी।

Related posts

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में नवाचार को स्टार्टअप में कैसे परिवर्तित किया जाए : एग्रीबिजनेस इनक्यूबेशन सेंटर

11 को समाप्त होगी उपेन्द्र मुनि की मौन तपस्या

आदमपुर में पर्यावरण सरंक्षण का लिया संकल्प