हिसार

हिसार : 4 डाक्टर, छात्रा, आंगनबाड़ी वर्कर सहित 68 मिले कोरोना पॉजिटिव

हिसार,
जिले की कोविड-19 घोषित दोनों लैब और प्राइवेट लैब के अलावा एंटीजन टेस्ट किट से जांच के दौरान 68 नए कोरोना संक्रमित मामले मिले हैं। विभाग के अनुसार ज्यादातर संक्रमितों में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं। संक्रमितों में निजी अस्पताल के चिकित्सक और अग्रोहा मेडिकल कॉलेज की छात्रा भी शामिल हैं।

यहां मिले संक्रमित
सेक्टर-14 में निजी अस्पताल का 37 वर्षीय डॉक्टर, 11 वर्षीय लड़का, 68 वर्षीय वृद्धा, 39 वर्षीय महिला डॉक्टर, 7 वर्षीय बच्चा, 11 वर्षीय लड़की, 68 वर्षीय डॉक्टर, सेक्टर 13 में जिंदल स्ट्रिप्स की 47 वर्षीय अकाउंटेंट, ऋषि नगर में निजी अस्पताल में कार्यरत 49 वर्षीय महिला, 55 वर्षीय नर्सिंग होम संचालक व इसका 25 वर्षीय युवक और 17 वर्षीय लड़का, अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के छात्रावास में 29 वर्षीय जूनियर डॉक्टर, भाणा में 24 वर्षीय डिजिटल मार्केटिंग कर्मी, प्रभुवाला में 34 वर्षीय व्यक्ति, एमएनसी रेवाड़ी हाल सेक्टर 14 में 29 वर्षीय व्यक्ति, सातरोड खास में 36 वर्षीय व्यक्ति, बजाज फाइनेंस कंपनी का 30 वर्षीय क्रेडिट मैनेजर पॉजिटिव।

सूर्य नगर की गली नंबर- 23 में 20 वर्षीय विवाहिता, इंद्रप्रस्थ काॅलोनी में 77 वर्षीय एडवोकेट, क्लॉथ मार्केट में 14 वर्षीय लड़का, न्यू शिव मार्केट में 49 वर्षीय टेलर, तरसेम नगर में 22 वर्षीय युवक, रेड स्क्वेयर मार्केट डीएमआईटी में कार्यरत 40 वर्षीय व्यक्ति वासी विद्युत नगर टाइप तीन, डाबड़ा चौक पुल के पास निजी अस्पताल का 25 वर्षीय वर्कर वासी पीएलए।

महाबीर काॅलोनी में 37 वर्षीय गृहिणी, सूर्य नगर की गली नंबर-10 में 30 वर्षीय महिला, एचपी कॉटन मिल की 23 वर्षीय महिला वर्कर वासी शिव काॅलोनी, रामपुरा मोहल्ला में 54 वर्षीय महिला व 23 वर्षीय युवक, सुंदर नगर में 40 वर्षीय एमआर, बागा राम काॅलोनी में 66 वर्षीय वृद्ध, जिंदल भारत कंपनी में 28 वर्षीय वर्कर वासी सूर्य नगर।

जेएसएल में 43 वर्षीय वर्कर वासी शिव काॅलोनी, डीआईसी इंडिया कंपनी में 24 वर्षीय कर्मी वासी पटेल नगर, उत्तम नगर में 40 वर्षीय व्यक्ति, आजाद नगर में 29 वर्षीय युवक, 27 वर्षीय दुकानदार वासी शिव नगर, सेंट्रल जेल वन में 29 वर्षीय बंदी, मुलतानी चौक में 43 वर्षीय व्यक्ति, हिसार शहर में 42 वर्षीय व्यक्ति, पटेल नगर में 23 वर्षीय मोबाइल मैकेनिक, पानीपत की रिफाइनरी में कार्यरत 25 वर्षीय वर्कर, आर्य नगर में 42 वर्षीय सरकारी टीचर, कैमरी रोड पर निजी अस्पताल में कार्यरत 33 वर्षीय कंसल्टेंट पॉजिटिव।

ऋषि नगर में 23 वर्षीय फीमेल नर्सिंग स्टाफ, बैंक ऑफ इंडिया में 34 वर्षीय कैश इंचार्ज वासी डोगरान मोहल्ला, पीएलए में एमबीबीएस स्टूडेंट, सेक्टर 16-17 में 65 वर्षीय वृद्ध, 40 वर्षीय व्यक्ति, 10 वर्षीय बच्चा, 12 वर्षीय लड़की, सेक्टर 9-11 में 57 वर्षीय वृद्धा, 35 वर्षीय व्यक्ति, पटेल नगर में इलेक्ट्रॉनिक शॉप का 45 वर्षीय संचालक व 45 वर्षीय महिला, साहू में आंगनबाड़ी वर्कर।

सरसाना में 24 वर्षीय व्यक्ति, मय्यड़ में 40 वर्षीय व्यक्ति, पाबड़ा में 30 वर्षीय महिला, आर्य नगर में 25 वर्षीय फैक्ट्री वर्कर, बरवाला वासी 32 वर्षीय पेस्ट टेक्निशियन, दुर्जनपुर में 24 वर्षीय व्यक्ति, बुगाना में 45 वर्षीय व्यक्ति, सातरोड कलां में 30 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित हैं।

Related posts

पशुधन फार्म मुख्य अधीक्षक के खिलाफ काले बिल्ले लगाकर काला दिवस मनाया

आदमपुर शहर में बढ़ रही है कोरोना की रफ्तार, 52 लोग मिले संक्रमित

ग्रुप डी की परीक्षाओं को लेकर हरियाणा में सभी स्कूलों में अवकाश का ऐलान

Jeewan Aadhar Editor Desk