हिसार

रमाकांत शुक्ल, डॉ सुधीकान्त, बनारसीदास को संस्कृत-संस्कृति सम्मान

अखिल भारतीय संस्कृत विकास परिषद और आहिताग्नि पं. बृजलाल शास्त्री समिति के सम्मान समारोह में संस्कृत विद्वानों को किया गया सम्मानित

हिसार।
डॉ. रमाकांत शुक्ल,डॉ.सुधीकान्त भारद्वाज और व्याकरणाचार्य बनारसीदास को संस्कृत-संस्कृति सम्मान से सम्मानित किया गया है। स्वामी राजदास जी को भागवत भूषण और डॉ.मुरलीधर को संस्कृत-संस्कृति भूषण सम्मान प्रदान किया गया है। कैमरी के श्री कृष्ण प्रणामी बाल सेवा आश्रम में आयोजित सम्मान समारोह का आयोजन अखिल भारतीय संस्कृत विकास परिषद और आहिताग्नि पं. बृजलाल शास्त्री समिति ने किया। कार्यक्रम आयोजक पंडित मिथिलेश शर्मा ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता स्वामी सदानंद जी महाराज ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में मोहनप्रिय महाराज, पूर्व आईजी डीएन बेनीवाल, पूर्व डीईओ श्रीप्रकाश चौधरी, ब्राह्मण सभा के प्रधान राजकुमार गोरखपुरिया, गौड़ शिक्षण संस्थान के एचके शर्मा थे। इस अवसर पर शिक्षाविद प्रो. एम एच मलिक, डॉ. विश्वबंधु शर्मा, निजानन्द शर्मा , अग्निवेश, श्रीधर, पार्वती देवी, देवदत्त आर्य, एमपी शर्मा, सुशील कौशिक आदि मौजूद रहे।
संस्कृत के बड़े विद्वान है तीनों व्यक्तित्व
डॉ. रमाकांत शुक्ल पदमश्री से सम्मानित है।वे दिल्ली विश्वविद्यालय से सेवानिवृत्त हैं। डॉ. सुधीकान्त भारद्वाज महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय रोहतक के संस्कृत विभाग के अध्यक्ष रह चुके हैं। बनारसीदास प्रसिद्ध व्याकरणाचार्य और ज्योतिषचार्य है।

Related posts

सीसवाल में मिले 3 कोरोना के मरीज

Jeewan Aadhar Editor Desk

उपायुक्त ने बहबलपुर में खुला दरबार लगाकर सुनीं 110 शिकायतें, कच्चे मकानों वाले बीपीएल परिवारों को 1.5 लाख रूपये की सहायता मिलेगी

कुटुम्ब उत्सव के रूप में मनाएं भगवान परशुराम जयंती : एडवोकेट मनोज चन्द्रवंशी

Jeewan Aadhar Editor Desk