पंचकूला

कोविड सेंटर में मरीजों के खाने में तैरते मिले कॉकरोच

पंचकूला,
पंचकूला सेक्टर-14 स्थित अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को ऐसा खाना परोसा जा रहा है, जिसमें सब्जी के साथ साथ कॉकरोच भी तैर रहे हैं। मरीजों ने जब खाने का पैकेट खोला तो उसमें कॉकरोच निकले, जिसके बाद मरीजों ने घटिया क्वालिटी का खाना दिए जाने का आरोप लगाया।

इसके शिकायत सिविल सर्जन डॉ. जसजीत कौर ने पंचकूला जिला उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा से की, जिसके बाद इसकी जांच के आदेश दिए गए। इसके साथ ही मरीजों ने पंचकूला सेक्टर 14 कोविड केयर सेंटर में बंदोबस्तों की पोल खोली है। उन्होंने कहा कि अफसर खाने के अलावा वॉशरूम, साफ-सफाई पर भी ध्यान नहीं दे रहे।

Related posts

हुड्डा और वोहरा को मिली राहत, कोर्ट ने मंजूर की जमानत

समझौता ब्लास्ट मामला : कोर्ट ने सुनवाई के लिए दी 7 और 8 फरवरी की तारीख

महाराजा अग्रसैन ने गरीबों की मदद करके उन्हें ऊंचा उठाने का काम किया – बजरंग गर्ग