हिसार

आदमपुर : फसलों को खा गई सफेद मक्खी, बीमा कम्पनी गायब..परेशान किसानों ने सौंपा ज्ञापन

आदमपुर (अग्रवाल)
गांव खैरमपुर में किसानों की नरमा-कपास, मूंग, ग्वार आदि फसलों में बीमारी आने के चलते खराब हो गई है। किसानों ने सरकार से विशेष गिरदावरी की मांग करते हुए सोमवार को तहसील कार्यालय में जिला उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन देने आए गांव खैरमपुर के सरपंच जगदीश भादू, किसान आत्माराम, रामनिवास, लीलूराम, सतपाल, सतबीर, भादर, महाबीर, रामप्रताप, पृथ्वी, हजारी, राजाराम, नेकीराम, रामसिंह, अजीत आदि ने बताया कि किसानों के नरमे की फसल सफेद मक्खी, उखेड़ा बीमारी के कारण पूरी तरह से चौपट हो गई है, मगर प्रशासनिक अधिकारियों की तरफ से अभी तक कोई उचित कदम नहीं उठाया गया है।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बैंकों के माध्यम से किसानों की फसलों का बीमा कर रखा है, लेकिन अधिकारी और बीमा कंपनी किसानों की कोई सुध नही ले रहे है। उन्होंने सरकार से खराब हुई फसल की विशेष गिरदावरी की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो वे सख्त कदम उठाने को मजबूर होंगे। ज्ञापन मिलते ही तहसील कर्मी ओमप्रकाश यादव ने कहा कि किसानों की मांग अधिकारियों तक पहुंचा दी जाएगी।

Related posts

सब्जी मंडी एसोसिएशन ने तहसीदार को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम मांगपत्र

वर्चस्व को लेकर युवक की हत्या, 3 गिरफ्तार

मोडाखेड़ा से कार चुराने पर केस दर्ज