हिसार

नहर में नहाते समय युवक डूबा, साथी बचाने की जगह मौके से हुआ फरार

हिसार,
पेटवाड़ डिस्ट्रिब्यूरी नहर में नहाते वक्त एक व्यक्ति पानी में डूब गया। सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े व तैराकों ने नहर में व्यक्ति की तलाश शुरु कर दी है। कुछ देर बाद पुलिस भी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच गई और गोताखोरों को बुलाकर तलाश शुरु कर दी। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ढाणी पीरांवाली निवासी 49 वर्षीय पुरुषोत्तम एक युवक के साथ नहर में नहा रहा था। इसी दौरान वह नहर में डूब गया।

साथी युवक ने बचाने की कोशिश तो कि लेकिन वह नाकाम रहा। नहर किनारे चाय का ठेला चलाने वाले व्यक्ति ने बताया कि युवक नहर किनारे आवाज लगा रहा था कि पुरुषत्तम पानी में डूब गया है। इसके बाद वह उसे नहर किनारे ढूंढने के लिए गया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। आखिर पुरुषोत्तम के साथ नहाने वाला व्यक्ति भी मौके से भाग गया।

सदर थाना प्रभारी नरेंद्र पाल भी मौके पर पहुंचे व गोताखोर युवकों की टीम द्वारा नहर में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। स्वजनों ने बताया कि पुरुषोत्तम हांसी में टेलर का काम करता था। मगर साथ वाला व्‍यक्ति भाग क्‍यों गया यह भी चर्चा का विषय बना हुआ है।

Related posts

माता के जागरण में झूम उठा लाडवी

Jeewan Aadhar Editor Desk

छोटा..मगर सार्थक जीवन की गाथा छोड़ गए कुलश्रेष्ठ

गलत निकली पेट्रोल-डीजल के दाम घटने की खबर, सिर्फ एक पैसा सस्ता हुआ पेट्रोल—जाने पूरी हकीकत