हिसार

मां ने ही किया था 2 मासूम बेटियों का कत्ल, जानें कारण

हिसार,
गांव खेदड़ में बनी झुग्गियों में एक महिला ने अपनी दो मासूम बेटियां का गला रेतकर हत्या कर दी थी। मामले में महिला चारयां को करीबन ढाई माह के बाद अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद से पुलिस लगातार चारयां से पूछताछ कर रही थी। पुलिस पूछताछ में चारयां ने कबूल किया है कि उसने ही चाकू से दोनों बच्चियों का गला रेता था।

अदालत ने भेजा जेल
सोमवार को पुलिस ने चारयां को अदालत में पेश किया। जहां से अदालत ने उसे जेल भेज दिया। बता दें कि गांव खेदड़ के पाबड़ा मार्ग पर बनी झुग्गियों में रह रहे एक परिवार की महिला चारयां ने 24 मई को सब्जी काटने वाले चाकू से अपनी दो मासूम बच्चियों तीन वर्षीय ममता व एक वर्षीय किरन का गला रेतकर हत्या कर दी थी। इसके पश्चात चारयां ने स्वयं का गला रेतकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था, लेकिन वह बच गई व वारदात के बाद चारयां का हिसार के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा था।

पति की भी हुई मौत
महिला का पति राजस्थान के जिला हनुमानगढ़ के गांव भिराण निवासी अहमद के बयान पर चारयां के खिलाफ धारा 302, 309 के तहत मामला दर्ज किया था। वहीं पुलिस के लिए मामला और अधिक पेचीदा हो गया था, क्योंकि अब तक पुलिस जहां चारयां के ठीक होने के बाद उसके बयान लेने का इंतजार कर रही थी। वहीं चारयां के पति अहमद की भी 23 जून को हिसार में सड़क हादसे में मौत हो गई थी लेकिन पुलिस चारयां से लगातार पूछताछ करती रही व आखिरकार चारयां ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया।

इसलिए दिया वारदात को अंजाम
थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि चारयां ने पुलिस को बताया है कि उसका पति उसे बेवजह परेशान करता था व अक्सर उसके साथ मारपीट करता था। वह स्वयं आत्महत्या करने की सोच रही थी। ऐसे में वह अपनी दोनों बच्चियों के भविष्य को लेकर चिंतित थी। अत: उसने बच्चियों को भी मौत के घाट उताकर स्वयं भी चाकू से गर्दन काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।

Related posts

डाटा गांव की बेटी मीनू ने किया मेरापिक चोटी को फतेह

अग्रोहा में इंडस्ट्रीज जोन व टेक्सटाइल हब बनाए सरकार : गर्ग

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर में बुधवार को फिर फूटा कोरोना बम, मां—बेटी..पति—पत्नी..और चाय वाला मिला पॉजिटिव

Jeewan Aadhar Editor Desk