हिसार

माटी कला बोर्ड के नवनियुक्त चेयरमैन का किया स्वागत

आदमपुर (गोयल)
भाजपा नेता एवं माटी कला बोर्ड के नवनियुक्त चेयरमैन कर्ण सिंह राणोलिया का सोमवार को आदमपुर में कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत समारोह आयोजित किया गया। पी.डब्ल्यू.डी. रेस्ट हाऊस में हुए समारोह में मुख्यमंत्री मनोहरलाल का आभार जताते हुए चेयरमैन राणोलिया ने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश के सभी हलकों में समान रूप से विकास कार्य करवा रही है।

आदमपुर के 3 गांवों में अभी मुख्यमंत्री ने करीब 65 करोड़ रुपये विभिन्न परियोजनाओं के लिए दिए और फिजीबलिटी के हिसाब से सरकार करीब 200 करोड़ रुपये की राशि देगी। सरकार ने अब तक हलके के विकास के लिए करीब 240 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके है। उन्होंने कहा कि इससे पहले किसी भी सरकार ने आदमपुर हलके में इतने रुपये विकास कार्यों पर खर्च नही किए।

इसके बाद नवनियुक्त चेयरमैन और भाजपा कार्यकर्ताओं ने पौधारोपण किया। मंच संचालन युवा मोर्चा अध्यक्ष पवन जैन किया। इस मौके पर चेयरमैन सुखबीर डूडी, पार्षद राजेश बगला, महेंद्र भादू, मुनीष ऐलावादी, पवन जैन, ओमप्रकाश खिचड़, जे.पी.पाहवा, सुभाष जैन, सरपंच दलीप सिंह, विकास बैनीवाल, धर्मसिंह काबरेल, दुर्गेश कुमार, कृष्ण कोहली, सुरेंद्र साहू, सरोज बाला, विनोद वर्मा, सुभाष बोस, मलकीत सिंह, कुलदीप हिंदुस्तानी, मयंक धमीजा, रविंद्र नामदेव, सुंदर डेलू, सुग्रीव थालोड़ सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

गेहूं व सरसों की सरकारी खरीद के पुख्ता प्रबंध करें सरकार : गर्ग

महाप्रबंधक के साथ हुए समझौते को लागू नहीं कर रहे हैं अधिकारी : नैन

भजनलाल शासन के बाद फिर लौटे आदमपुर अस्पताल के अच्छे दिन