हिसार

हिसार में कोरोना ने ले ली फिर एक जान

हिसार,
काेराेना का प्रकाेप थम नहीं रहा है। हांसी के गांधीनगर में रहने वाले करीब 50 वर्षीय कोरोना संक्रमित ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। यह संक्रमण से जिले में 29वीं मौत है।

वहीं राहत की बात यह है कि जिले में रिकवरी रेट 75.40 पहुंच गया है। 2498 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। इस समय 786 मरीज ही पॉजिटिव है। ऐसे में स्वास्थ विभाग ने आमजन से अपील की है कि वे मास्क का प्रयोग अवश्य करे और बार—बार हाथ धोने को अपनी आदत में शुमार करे।

Related posts

एचएयू में महिला सशक्तिकरण में अंबेडकर की भूमिका विषय पर वेबिनार 13 को

विधायक के पास नहीं आदमपुर की समस्याएं उठाने का समय : दुष्यंत

सीसवाल में हनुमान जी की प्रतिमा का भूमि पूजन 9 को