हिसार

हिसार : 89 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, 19 रोगी अनट्रेस—सावधानी जरुरी

हिसार,
जिले की कोविड-19 घोषित आरटीपीसीआर अग्रोहा और एनआरसीई लैब और प्राइवेट लैब के साथ रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से जांच के दौरान आई रिपोर्ट में 89 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

आईडीएसपी इंचार्ज डॉ. जया गोयल ने बताया कि आदमपुर रेलवे स्टेशन का 29 वर्षीय स्टेशन मास्टर, सेक्टर 13 में 37 वर्षीय टीचर, एचएयू में 40 वर्षीय क्लर्क वासी सेक्टर 16-17, सैनियान मोहल्ला में 56 वर्षीय दुकानदार, शांति नगर में 52 वर्षीय दुकानदार, निजी अस्पताल का सेक्टर 14 वासी 31 वर्षीय मेडिकल ऑफिसर, नई सब्जी मंडी में 21 वर्षीय सब्जी विक्रेता वासी विद्या नगर, बिजली बोर्ड में 33 वर्षीय महिला असिस्टेंट वासी 12 क्वार्टर, अर्बन एस्टेट में 25 वर्षीय सीए, सेक्टर 9-11 में निजी स्कूल का 26 वर्षीय टीचर, सेक्टर 13 पार्ट टू में 43 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर, सिविल अस्पताल में 52 वर्षीय महिला लैब टेक्निशियन वासी मॉडल टाउन, मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस में कार्यरत 30 वर्षीय कर्मी वासी लाडवा, जवाहर नगर गली नंबर 4 में 28 वर्षीय हेल्थ वर्कर, मिलगेट थाना में 41 वर्षीय कर्मी वासी सेेक्टर 14, सेंट्रल जेल वन में 33 वर्षीय बंदी, इंदिरा काॅलोनी हांसी में 32 वर्षीय एएनएम, कैंट में 30 व 50 वर्षीय सैन्य कर्मी, निजी अस्पताल के संचालक के आवास पर कार्यरत 55 वर्षीय चौकीदार वासी शिव काॅलोनी सहित 89 संक्रमित हैं। इनमें से 19 रोगी अनट्रेस हैं, जिनकी तलाश जारी है। वहीं प्रशासन आमजन को संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहनने और हाथों को बार-बार धोने के लिए जागरूक कर रहा है।

Related posts

आदमपुर फार्मेसी के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया

लापता युवती के साथ रेप,दो के खिलाफ मामला दर्ज

हिसार क्राइम : नशे की पुड़िया…चोरी के पैसे..और कपिल की हत्या—जानें पूरी स्टोरी

Jeewan Aadhar Editor Desk