हिसार

हिसार में कोरोना ने फिर ले ली 2 जान, अब तक मरने वालों की संख्या हुई 31

हिसार,
शुक्रवार को भी अग्रोहा मेडिकल कॉलेज और प्राइवेट अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में उपचार के दौरान दो लोगों की कोरोना से मौत हो गई है, जिनमें एक अधेड़ और बुजुर्ग शामिल है।

जानकारी के अनुसार बहबलपुर गांव निवासी मृतक संक्रमित 47 वर्षीय अधेड़ के पैर में चोट लगने के कारण कुछ दिन से जिंदल अस्पताल में उपचार चल रहा था। गंभीर हालत के चलते उसे चिकित्सकों ने अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया था। यहां चिकित्सकों ने उसका कोविड 19 टेस्ट सैंपल लिया, जिसमें उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, लेकिन जिंदल अस्पताल में मृतक की पहली रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इसके अलावा मृतक को सांस की तकलीफ और दिल की धमनी रुकने जैसी बीमारी थी, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद हेल्थ इंस्पेक्टर विनय सेतिया और बहुउद्देशीय कर्मचारी सुरेंद्र कुमार की देखरेख में उसका अंतिम संस्कार करवा दिया।

उधर हांसी के यति नगर का रहने वाला 65 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति 10 सितंबर को संक्रमित मिला था। वह शहर के गीतांजलि अस्पताल में उपचाराधीन था। उसे फेफड़ों के खराब होने की बीमारी थी, जिससे उसकी मौत हो गई।

Related posts

दर्शन अकादमी में क्रियात्मक श्रवण कौशल कार्यशाला का आयोजन

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर : दुकानदार पर डंडा से हमला करके नगदी छीनी, लोगों ने एक बदमाश को पकड़कर किया पुलिस के हवाले

Jeewan Aadhar Editor Desk

चंदननगर की पहल : प्लास्टिक की खाली बोतलों व पॉलिथीन से बनी ब्रिक्स से होंगे सार्वजनिक निर्माण कार्य