हिसार

लिटिल बडस प्ले स्कूल के वार्षिक महोत्सव में बच्चों ने समां बांधा

हिसार,
लिटिल बडस प्ले स्कूल, नई अनाज मंडी का दूसरा वार्षिक मोित्सव जी.जे.यू. के सभागार में धूमधाम से आयोजित किया गया। महोत्सव में छोटे-छोटे बच्चों ने मनमोहक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। इस महोत्सव में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा के सुपुत्र संजीव नलवा ने मुख्यातिथि के रुप में भाग लिया। समाजसेवी वेद झंडई, नरेन्द्र मुंजाल, बलदेव मदान व स्काई इंस्टीच्यूट के डायरेक्टर भारत भूषण मेहता विशेष रुप से उपस्थित हुए। मुख्यातिथि संजीव नलवा ने समारोह को संबोधित करते हुए स्कूल में बच्चों को पढ़ाने व सिखाने के पाठ्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की। स्कूल के प्रिंसीपल एस.डी. ठकराल ने अभिभावकों को आह्वान किया कि वो बच्चों को टाइम अवश्य दें ताकि बच्चों का समग्र विकास हो सके। स्कूल की सीनियर अध्यापिका सिल्वी ठकराल ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। अंत में रिपिना मैम ने सभी मेहमानों, स्टॉफ, अभिभावकों व बच्चों का कार्यक्रम को सफल् बनाने के लिए आभार प्रकट किया।

Related posts

ऑनलाइन मेडिटेशन एंड ब्रेथ वर्कशॉप का आयोजन

सिवानी बोलान में 46 युवाओं व महिलाओं ने किया रक्तदान

Jeewan Aadhar Editor Desk

नगर निगम के हड़ताली कर्मचारी गरजे, नौकरी के नाम पर युवाओें को बरगलाने में लगी सरकार