हिसार

हिसार: विधायक का पीए, जेल सुपरिटेंडेंट, नर्स और कई पुलिसकर्मी मिले कोरोना पॉजिटिव

हिसार,
हिसार जिले में शनिवार को कोरोना का बड़ा अटैक हुआ। पहली बार एक दिन में 165 संक्रमित मिले हैं। आईडीएसपी इंचार्ज के अनुसार हिसार शहर के विधायक डॉ. कमल गुप्ता की कोविड रिपोर्ट निगेटिव आई है लेकिन इनके 28 वर्षीय पीए दयानंद निवासी ऋषि कॉलोनी और 26 वर्षीय कर्मी वासी ओल्ड कैंपस एचएयू संक्रमित मिले हैं।

इनके अलावा प्रेम नगर पहलवान पार्क के पास 25 वर्षीय ड्राइवर, बरवाला के वार्ड 11 में 22 वर्षीय नर्सिंग स्टाफ, निजी मेडिकल सेंटर में 62 वर्षीय फिजिशियन वासी नजदीक तायल बाग, डीएचबीवीएन में 28 वर्षीय एलडीसी वासी विद्युत सदन टाइप टू, 47 वर्षीय इंश्योरेंस एजेंट वासी पटेल नगर, सेंट्रल जेल वन में 36 वर्षीय बंदी वासी चार कुतुब हांसी, सुखदा अस्पताल में 29 वर्षीय स्टाफ नर्स वासी देपल हांसी, डाबड़ा चौक पर 27 वर्षीय अकाउंटेंट वासी सुदामा नगर, जीजेयू में 35 वर्षीय प्रोफेसर वासी ओल्ड कैंपस जीजेयू, सब्जीमंडी चौकी में 40 वर्षीय पुलिस कर्मी, बालसमंद चुंगी पर तैनात 52 वर्षीय पुलिस कर्मी, सीआइए स्टाफ में 30 वर्षीय कर्मी, सेंट्रल जेल टू के 49 वर्षीय जेल सुपरिटेंडेंट, 37 वर्षीय जेल डीएसपी, मिलगेट थाना में 52 वर्षीय सब इंस्पेक्टर वासी नई पुलिस लाइन, बालसमंद चौकी में 38 वर्षीय एएसआई, सीआइए स्टाफ में 55 वर्षीय पुलिस कर्मी वासी साउथ सिटी सेक्टर 9-11, एसबीआई में 55 वर्षीय कर्मी वासी सेक्टर 9-11, डाबड़ा पुल के पास निजी अस्पताल के 37, 27 व 29 वर्षीय तीन डॉक्टर, जिंदल चौक के पास निजी अस्पताल में 35 वर्षीय क्लर्क व एक अन्य निजी अस्पताल में 31वर्षीय नर्सिंग स्टाफ, जिंदल फैक्ट्री में 8 कर्मचारी, शिव कालोनी, पटेल नगर, डोगरान मोहल्ला इत्यादि में 165 संक्रमित मिले हैं।

Related posts

3 सितंबर 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

बसंत पंचमी पर हरियाणवीं परिधानों का जलवा

छात्र संघ चुनाव का निर्णय स्वागत योग्य : नरषोतम

Jeewan Aadhar Editor Desk