पानीपत,
जैन मोहल्ला से 10 दिन पहले एक ज्वैलर्स फैमिली अचानक से लापता हो गई। घर और दुकानों पर ताले लटके हैं, मोबाइल बंद है। रिश्तेदारों ने गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज करवाई है। हालांकि मार्किट में चर्चा है कि ज्वैलर्स की करोड़ों की देनदारी थी। हालांकि, देनदारी की कोई शिकायत नहीं दी गई है। पुलिस अब जांच कर रही है।
मूलरूप से करनाल के मूनक के रहने वाले जयपाल का ज्वैलर्स का कारोबार है। वह 20 साल पहले पानीपत के जैन मोहल्ला में आकर बस गए थे। बड़ा बेटा मुकेश मूनक में ही रहता है। छोटे बेटा प्रवीन और गौरव पिता के साथ ही रहते हैं। बाजार में ज्वैलर्स की दुकान थी। वे पिछले 10 दिन से अचानक लापता हैं।
बाजार में चर्चा है कि उनकी करोड़ों रुपये की देनदारी थी। थाना शहर एसएचओ योगेश कटारिया ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर ली है। जांच में करोड़ों रुपए की देनदारी की बात सामने आ रही है। हालांकि अभी तक इस मामले में किसी ने शिकायत नहीं दी है।