देश

प्याज पर सरकार का बड़ा फैंसला, ऐसे होगी कीमत नियंत्रण में

नई दिल्ली,
केंद्र सरकार ने सोमवार को प्याज की सभी किस्मों के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी। सरकार ने यह फैसला देश में प्याज की उपलब्धता बढ़ाने और घरेलू बाजार में इसकी बढ़ती कीमत को नियंत्रित करने के लिए लिया है।

विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) की ओर से जारी एक अधिसूचना में कहा गया, ‘प्याज की सभी किस्मों के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया जाता है।’ डीजीएफटी वाणिज्य मंत्रालय का अंग है जो आयात-निर्यात संबंधी मामलों को देखता है।

बता दें कि दक्षिण भारत के राज्यों में भारी बारिश के चलते इस बार प्याज की फसल को खासा नुकसान हुआ है। इसके चलते घरेलू बाजार में प्याज की कीमतें भी काफी बढ़ रही हैं। थोक मंडियों में आठ अगस्त के बाद से प्याज की कीमत बढ़ रही है।

Related posts

मेजर गोगाई को पुलिस ने लिया हिरासत में, लोकल मीडिया के दवाब में मेजर गोगाई पर दर्ज की गई एफआईआर

NDA के अपने सांसदो ने नहीं दिए अविश्वास प्रस्ताव में सरकार के पक्ष में वोट

ऑपरेशन टेबल पर 6 साल का बच्चा गाता रहा गाना, डॉक्टर करते रहे ऑपरेशन

Jeewan Aadhar Editor Desk