देश

प्याज पर सरकार का बड़ा फैंसला, ऐसे होगी कीमत नियंत्रण में

नई दिल्ली,
केंद्र सरकार ने सोमवार को प्याज की सभी किस्मों के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी। सरकार ने यह फैसला देश में प्याज की उपलब्धता बढ़ाने और घरेलू बाजार में इसकी बढ़ती कीमत को नियंत्रित करने के लिए लिया है।

विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) की ओर से जारी एक अधिसूचना में कहा गया, ‘प्याज की सभी किस्मों के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया जाता है।’ डीजीएफटी वाणिज्य मंत्रालय का अंग है जो आयात-निर्यात संबंधी मामलों को देखता है।

बता दें कि दक्षिण भारत के राज्यों में भारी बारिश के चलते इस बार प्याज की फसल को खासा नुकसान हुआ है। इसके चलते घरेलू बाजार में प्याज की कीमतें भी काफी बढ़ रही हैं। थोक मंडियों में आठ अगस्त के बाद से प्याज की कीमत बढ़ रही है।

Related posts

Moto X Force पर 22 हजार रुपए की छूट

नॉलेज : पेट्रोल और डीज़ल के दाम कम क्यों नहीं हो रहे?

SSC पेपर लीक: सरकार ने मानी CBI जांच की मांग