पंचकूला,
हरियाणा सरकार ने 21 सितंबर से खुल रहे स्कूलों के चलते नई गाइडलाइन जारी कर दी है। 21 सितंबर से 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी, स्वेच्छा से अपने अध्यापकों से परामर्श हेतु अपने माता-पिता से लिखित अनुमति लेकर विद्यालय आ सकेंगे।
सरकारी और प्राइवेट विद्यालयों के अध्यापकों के लिए आरोग्य सेतु मोबाइल एप्लीकेशन अनिवार्य है। इसके साथ-साथ कोविड टेस्ट करवाना भी अनिवार्य है। इसकी व्यवस्था जिला उपायुक्त व जिला शिक्षा अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी करेगा।