फतेहाबाद

लॉकडाउन में परेशान युवती से ज्योतिष ने ठगे 54 हजार रुपए

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
पंचकूला के एक प्राइवेट बैंक में काम करने वाली टोहाना की युवती से लॉकडाउन के दौरान ठगी होने का मामला सामने आया है।
पुलिस को दी शिकायत में युवती ने बताया कि वो पंचकूला के एक प्राइवेट बैंक में नौकरी करती है।

22 मार्च को लगे लॉकडाउन की वजह से वह 25 मार्च को अपने घर आ गई थी। कंपनी ने उसे घर से ही सेल्स का काम दिया था। उसे प्रतिदिन 40 लोगों को फोन करके कंपनी के प्रोडक्ट सेल करने को कहा गया था। लेकिन सेल नहीं हो पा रही थी। इसके चलते उसे अपने अधिकारियों से भी डांट पड़ गई।

इस दौरान परेशान उसने एक एस्ट्रोलोजर का फोन देखकर उसे अपनी परेशानी बताई। युवती का आरोप है कि एस्ट्रोलोजर चंदन कुमार निवासी सीकर व उसके 2 अन्य साथियों ने उसे नौकरी सही चलने और प्रमोशन का झांसा देकर 54 हजार रुपए ठग लिए। जब उसके पिता ने उनसे काम न बनने की बात कहते हुए पैसे वापिस मांगे तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए पैसे लौटाने से मन कर दिया। पुलिस ने युवती की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच आरंभ कर दी है।

Related posts

दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौत, पुलिस जुटी मामले की जांच में

Jeewan Aadhar Editor Desk

भाजपा उम्मीदवार के काफिले में फंसी एम्बुलेंस को वाहन ने मारी टक्कर, गर्भवती को लगी चोट

काबिल युवाओं को मैरिट के आधार पर नौकरी देने से प्रदेश में बना शिक्षा का माहौल : सुभाष बराला