फतेहाबाद हरियाणा

एससी/एसटी एक्ट में संशोधन के विरोध में कई शहरों में तोड़फोड़, पुलिस ने आसूं गैस छोड़ी

हिसार
एससी/एसटी एक्ट में संशोधन के विरोध में आयोजित भारत बंद हरियाणा में भी हिंसक हो गया। फतेहाबाद जिले के टोहाना में प्रदर्शन के दौरान प्रभाकर कॉलोनी में 3 ​दुकानों के शीशे तोड़ दिए। कैथल में बंद समर्थकों ने पुलिस पर हमला बोल दिया। जींद के नरवाना में पुलिस वाहनों के शीशे तोड़ दिए। पूरा जीटी रोड थम गया है। जगह-जगह वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है।

कैथल में दोपहर लगभग बारह बजे भीड़ अनियंत्रित हो गई। बड़ी संख्या में लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया और रेलवे लाइन पर जमा हो गए। लोगों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। इसमें कई लोगों को चोटें हैं।दलित समाज के लोगों ने जींद से कुरुक्षेत्र जा रही ट्रेन को रोक दिया और इंजन से तोड़फोड़ की।
फतेहाबाद में प्रदर्शन काफी शांतिपूर्ण ढ़ंग से चल रहा था। लेकिन फतेहाबाद जिले के टोहाना में प्रभाकर कॉलोनी में कुछ युवकों ने 3 दुकानों को खुली देखकर तोड़फोड़ करनी आरंभ कर दी। तीनों दुकानों के शीशे तोड़ दिए गए। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिती को काबू कर लिया।

ओल्ड फरीदाबाद स्टेशन पर एक ट्रेन को रोका अौर फरीदाबाद चौकी इंचार्ज पर हमला कर दिया। जिसमें चौकी इंचार्ज समेत 2 लोग घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं प्रदर्शनकारी जगह-जगह जाम लगा रहे हैं। प्रदर्शनकारियों में काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल है।

सुरक्षा के मद्देनजर बारी पुलिस बल तैनात है। पुलिस प्रदर्शनकारियों पर पूरी नजर बनाए हुए हैं ताकि किसी प्रकार की कोई अनहोनी घटना न हो जाए।
हिसार, अंबाला, पानीपत, चरखी दादरी, जींद, रोहतक आदि शहरों में दलित समुदाय के लोग सुबह से ही एकत्र होने शुरू हो गए थे। समुदाय के लोग अनाउंसमेंट कर बाजार बंद करने की अपील कर रहे थे। हालांकि इसका अधिकांश जगहों पर ज्यादा असर देखने को नहीं मिला।

टीम वर्क के बल पर महज 20 रुपए में शुरु करे बिजनेस..TATA NEXON CAR सहित बोनस और अन्य उपहार करे अपने नाम.. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

समैम स्कीम के तहत कृषि यंत्रों के भौतिक सत्यापन के लिए खंड अनुसार दिन व स्थान निर्धारित

3 टोकरी फूल की कीमत 84600 रुपए, 21 साल बाद पकड़ा गया गबन का आरोपी

बंदरों के भय से तीसरी मंजिल से कूदी महिला, सिर में आई गहरी चोट