हिसार

किसानों ने नारेबाजी करके फूंका प्रधानमंत्री मोदी का पुतला

हिसार,
किसान सभा का लघु सचिवालय पर चल रहा बेमियादी धरना आज बारहवें दिन भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता हांसी तहसील के प्रधान रोहतास ढंडेरी ने की व संचालन हांसी तहसील के सचिव कर्मसिंह कंवारी ने की। कल लोकसभा में तीन अध्यादेशों को पास करने की कार्यवाही के विरोध में आज लघु सचिवालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला फूंका गया।
धरने को संबोधित करते हुए किसान सभा के जिला सचिव धर्मबीर कंवारी ने कहा कि किसान इस बार अपनी मांगें पूरी होने तक धरने पर डटे रहेंगे। कल उचाना में प्रदर्शन के दौरान भी मोदी का पुतला फूंका गया व तीनों अध्यादेशों का विरोध किया गया। सीटू के राज्य उपाध्यक्ष सतबीर सिंह सोरखी व सुरेश कुमार ने धरने का समर्थन किया। अखिल भारतीय किसान खेत मजदूर संघ के राज्य उपाध्यक्ष राम अवतार सुलचानी व पूर्व कर्मचारी आनंद देव सांगवान ने भी धरने को समर्थन दिया। धरने को सुखपाल, हवासिंह पुट्ठी, देवेन्द्र लौरा, बलराज, महेन्द्र सिंह, सूबेसिंह बूरा, प्रदीप ढुल, कुलबीर, अजीत, जयप्रकाश, मनदीप, धर्मबीर, सूरजभान, रघुबीर गढ़ी, सुभाष, कृष्णा, बलजीत, इन्द्र, सतबीर, राहुल, सुमित, रणबीर, मनदीप, जगदीश आदि ने संबोधित किया।

Related posts

संत व सूर्य किसी एक व्यक्ति, जाति या समाज के नहीं होते: विशोक सागर

आदमपुर की जलेबी के रंग में डूब गया चीन का Yiwu शहर

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर में भय के साये में कारोबार करने का मजबूर दूध व सब्जी विक्रेता