हिसार

उपभोक्ता 25 प्रतिशत छूट के साथ अब भर सकेंगे पानी-सीवरेज के बकाया बिल

आदमपुर (अग्रवाल)
कोरोना महामारी के दौरान रहे लॉकडाऊन और अब अनलॉक के बीच जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग ने अपने पानी व सीवरेज कनैक्शन धारकों को बड़ी राहत दी है। बकाया बिल की वसूली के लिए जनस्वास्थ्य विभाग ने नया आदेश जारी किया है। इसके मुताबिक अब 31 अक्तूबर 2020 तक के बकाया बिल के भुगतान पर 25 प्रतिशत छूट मिलेगी। इसके अलावा नए कनैक्शन फीस पर भी राहत दी है। पानी के बिल पर छूट उन्हीं लोगों को मिलेगी जो 31 अक्तूबर तक एकमुश्त पानी का बिल भरेंगे और इसके बाद पिछला कोई बकाया नहीं होगा। 31 अक्तूबर तक भी अगर कोई पानी व सीवरेज का बिल नहीं भरता है तो विभाग कनैक्शन काट सकता है।

पानी व सीवरेज के नये कनैक्शन पर भी छूट
जनस्वास्थ्य एवं अभियांविभाग ने पानी व सीवरेज के नए कनैक्शन पर भी छूट दी है। अब रोड कट और कनैक्शन की कोई फीस नहीं लगेगी। सिर्फ 50 रुपये मीटर चार्जिंग फीस थी। पानी व सीवरेज के नए कनैक्शन के लिए विभाग पहले करीब 2,000 रुपये तक फीस वसूल रहा था। घरेलू और कमर्शियल कनैक्शन की अलग-अलग फीस निर्धारित है। नए कनैक्शन फीस में छूट भी 31 अक्तूबर तक दी गई है।

पानी के बकाया बिल के एकमुश्त भुगतान पर 25 फीसदी छूट दी गई है। ये छूट पूरे बिल के भुगतान पर मिलेगी, किस्त में भरने पर छूट नहीं है। इसके अलावा नए कनैक्शन को लेकर भी कोई फीस नहीं लगेगी। ये राहत 31 अक्तूबर 2020 तक दी गई है।
– दीपक कुमार, उपमंडल अभियंता, जनस्वास्थ्य विभाग, आदमपुर।

Related posts

हिसार लोकसभा : बूथ के टोटल वोट से ज्यादा वोट EVM से निकले, भाजपा को एक विधानसभा से करना पड़ा हार का सामना

Jeewan Aadhar Editor Desk

एसपी ने निगम व अन्य अधिकारियों के साथ जांची राजगुरू मार्केट की व्यवस्था

सरकार की खेल नीति से खिलाडिय़ों को मिल रहा फायदा : गायत्री