हिसार

उपभोक्ता 25 प्रतिशत छूट के साथ अब भर सकेंगे पानी-सीवरेज के बकाया बिल

आदमपुर (अग्रवाल)
कोरोना महामारी के दौरान रहे लॉकडाऊन और अब अनलॉक के बीच जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग ने अपने पानी व सीवरेज कनैक्शन धारकों को बड़ी राहत दी है। बकाया बिल की वसूली के लिए जनस्वास्थ्य विभाग ने नया आदेश जारी किया है। इसके मुताबिक अब 31 अक्तूबर 2020 तक के बकाया बिल के भुगतान पर 25 प्रतिशत छूट मिलेगी। इसके अलावा नए कनैक्शन फीस पर भी राहत दी है। पानी के बिल पर छूट उन्हीं लोगों को मिलेगी जो 31 अक्तूबर तक एकमुश्त पानी का बिल भरेंगे और इसके बाद पिछला कोई बकाया नहीं होगा। 31 अक्तूबर तक भी अगर कोई पानी व सीवरेज का बिल नहीं भरता है तो विभाग कनैक्शन काट सकता है।

पानी व सीवरेज के नये कनैक्शन पर भी छूट
जनस्वास्थ्य एवं अभियांविभाग ने पानी व सीवरेज के नए कनैक्शन पर भी छूट दी है। अब रोड कट और कनैक्शन की कोई फीस नहीं लगेगी। सिर्फ 50 रुपये मीटर चार्जिंग फीस थी। पानी व सीवरेज के नए कनैक्शन के लिए विभाग पहले करीब 2,000 रुपये तक फीस वसूल रहा था। घरेलू और कमर्शियल कनैक्शन की अलग-अलग फीस निर्धारित है। नए कनैक्शन फीस में छूट भी 31 अक्तूबर तक दी गई है।

पानी के बकाया बिल के एकमुश्त भुगतान पर 25 फीसदी छूट दी गई है। ये छूट पूरे बिल के भुगतान पर मिलेगी, किस्त में भरने पर छूट नहीं है। इसके अलावा नए कनैक्शन को लेकर भी कोई फीस नहीं लगेगी। ये राहत 31 अक्तूबर 2020 तक दी गई है।
– दीपक कुमार, उपमंडल अभियंता, जनस्वास्थ्य विभाग, आदमपुर।

Related posts

हिसार में जानलेवा बनी बरसात, 25 वर्षीय मनोज सोनी की मौत—4 गंभीर

Jeewan Aadhar Editor Desk

टिकरी बार्डर के लिए रवाना हुआ युवा किसानों का बाइक जत्था

तलवंडी राणा व आसपास के ग्रामीणों ने वैकल्पिक मार्ग के लिए दिया सांकेतिक धरना