बिहार

गांव की पंचायत में महिला को पिलाया मल-मूत्र

कटिहार,
पंचों को परमेश्वर माना जाता हैं लेकिन जब ये पंच घिनौने निर्णय देते है तो इंसानियत शर्मसार हो जाती है। ऐसा ही मामला बिहार के कटिहार से सामने आया है। एक युवती को मल घोलकर पिलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। महिलाओं को यह सजा गांव में बैठी पंचायत में मिली।

कटिहार जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खैरा गांव की यह शर्मनाक घटना है जहां महिलाओं को मल-मूत्र घोलकर पिलाया गया। दरअसल, गांव में ओझा और झाड़फूंक करने वालों ने सीधे-सादे गांव वालों को बताया कि इस गांव की चार महिलाएं और एक युवती डायन है।

ओझा की बातों में आकर गांव वाले डर गए और गांव में पंचायत बैठाई गई। पंचायत में फैसला लिया गया कि जिन्हें डायन बताया जा रहा है, उन्हें मल-मूत्र पिलाया जाए। गांव में महिलाओं को मिली इस सजा की खबर पुलिस को मिली तो दर्जनों लोगों पर मामला दर्ज किया गया। इसके बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया। पांचों महिलाएं सदर हॉस्पिटल में भर्ती हैं जहां उनकी जांच और इलाज किया जा रहा है।

Related posts

बिहार उपचुनाव : भाजपा की हार और लालू की जीत के ये रहे मुख्य कारण

चीनी मिल में बॉयलर फटने से 5 की मौत, कई मजदूर फंसे

Jeewan Aadhar Editor Desk

ऑनर किलिंग : बेटी ने किया शादी से इनकार तो पिता ने करवा दी हत्या