फतेहाबाद

हा​थरस का दर्द छलका फतेहाबाद में, लोगों ने फूंका योगी का पुतला

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
यूपी के हाथरस में विगत दिनों एक युवती के साथ जघन्य तरीके से रेप कर उसकी जीभ काटने, रीढ़ की हड्डी तोड़ने और बीते दिन पीड़िता द्वारा दम तोड़ने के बाद प्रशासन द्वारा उसका शव भी परिजनों को न दिए जाने पर लोगों में भारी गुस्सा देखने को मिल रहा है। इस मामले को लेकर आज कई जनसंगठनों ने फतेहाबाद में प्रदर्शन किया और शहर में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका।

लोगों ने कहा कि एक बच्ची के साथ इतनी जघन्य तरीके से वारदात की गई और ऊपर से प्रशासन भी निष्क्रिय बन गया। इस बारे में दलित अधिकार मंच के राज्य संयोजक का. रामकुमार बहबलपुरिया ने कहा कि देशभर में कानून व्यवस्था ध्वस्त है। गुंडे सरेआम कानून को जेब में लेकर घूम रहे हैं। हरियाणा और फतेहाबाद में भी बहुत घटनाएं हो चुकी हैं। ऐसे हालातों में जब गुंडा तत्व चरम पर होते हैं और शासक नींद में हो तो ऐसी समाज को झकझोर कर रख देने वाली घटनाएं सामने आती हैं।

उन्होंने कहा कि दलित बच्ची का शारीरिक शोषण कर चार लोगों ने उसकी जीभ काट दी, प्रशासन ने भी रात के अंधेरे में परिजनों को शव न देकर संस्कार कर दिया। इतनी बड़ी संवेदनहीनता लोग बर्दाश्त नहीं कर सकते। इसी के विरोध में आज सरकार का पुतला फूंका गया।

Related posts

गेहूं आग मामला : कृषिमंत्री और डीजीपी के बाद ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने की घोषणा की

आटो—कार की टक्कर में दर्जनभर घायल, उपायुक्त पहुंचे घायलों का हाल जानने

उपमंडल में खसरा व रूबैला टीकाकरण अभियान 1 अप्रैल से : नैन

Jeewan Aadhar Editor Desk