फतेहाबाद

चोर का महंगी बाइक पर आया दिल, सस्ती बाइक को छोड़ महंगी ले उड़ा

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
बीती रात अज्ञात चोर ने शहर में एक के बाद एक दो बाइकों पर हाथ साफ कर दिया। चोरीशुदा एक बाइक को बरामद कर लिया गया है, जबकि अभी दूसरी का सुराग नहीं लगा है। यहां गौर करने लायक बात यह है कि चोर ने पहले एक बाइक चोरी की और बाद में उससे महंगी बाइक मिलने पर चोर उसे छोड़ दूसरी बाइक को चोरी कर ले गया। जानकारी के अनुसार अज्ञात युवक ने बीती रात भट्ठा कॉलोनी निवासी दीपांशु के घर के बाहर खड़े अपाचे बाइक को चोरी कर लिया। युवक ने इस संबंध में पुलिस को जानकारी दी। वहीं बाद में पता चला कि बाइक चुराने वाले ने इससे पहले शादी राम घी वाली गली क्षेत्र से एक स्पलेंडर बाइक चोरी की थी और चोरी करने के बाद युवक इस बाइक को लेकर भट्ठा कॉलोनी पहुंचा, जहां महंगी अपाचे मिलने पर वह स्पलेंडर चोर इस बाइक को लेकर चला गया। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में भी यह स्पष्ट दिख रहा है।

Related posts

ग्रुप D में भर्ती युवक ने पहली तनख्वाह की शहीदों के नाम

Jeewan Aadhar Editor Desk

राजकीय प्राइमरी विद्यालय में मलबे की नीचे दबने मजदूर की मौत

Jeewan Aadhar Editor Desk

24 साल का श्रवण कई जिंदगियों में जहर घोलने की फिराक में गिरफ्तार

Jeewan Aadhar Editor Desk