देश

जम्मू-कश्मीर:700 पुलिस पोस्ट पर 67000 आवेदन

श्रीनगर
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आर्मी अफसर लेफ्टिनेंट उमर फयाज की हत्या कर हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकियों की कश्मीरियों को सेना से दूर रहने की चेतावनी के 4 दिन बाद ही करीब 2000 कश्मीरी युवा सुरक्षा बलों में जाने के लिए तैयार हैं। शनिवार को बख्शी स्टेडियम में घाटी के 2000 युवक-युवतियां सेना भर्ती की परीक्षा में शामिल हुए। कश्मीरी युवक-युवतियां यहां जम्मू-कश्मीर पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के पद के लिए फिजि विभिन्न आतंकी संगठन कश्मीरी युवाओं को सुरक्षा बलों में भर्ती ना होने की चेतावनी देते रहते हैं और कई धमकी भरे विडियो भी जारी करते रहते हैं। इन सबके बावजूद घाटी के युवा ना केवल इन धमकियों की परवाह किए बिना जम्मू-कश्मीर की पुलिस भर्ती के लिए लाइन में खड़े दिखे बल्कि उनकी संख्या जम्मू से आने वाले युवाओं की संख्या में काफी ज्यादा थी। सब-इंस्पेक्टर के 698 पदों के लिए 67,218 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। इनमें से 35,722 कश्मीर से थे जबकि जम्मू से आने वाले उम्मीदवारों की संख्या 31, 496 थी।

जम्मू-कश्मीर डीजीपी एसपी वैद्य ने बताया, दर्जनों कश्मीरी लड़कियों ने समाज की तमाम रूढ़ियां तोड़ते हुए पुलिस भर्ती के फिजिकल टेस्ट में हिस्सा लिया। 6000 से ज्यादा कश्मीरी लड़कियां सब-इंस्पेक्टर्स की भर्ती के लिए हुए फिजिकल टेस्ट में शामिल हुईं।कल टेस्ट (PET और PST) के लिए आए हुए थे।जम्मू-कश्मीर पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि घाटी से उम्मीदवारों के लिए परीक्षा का पहला चरण यानी फिजिकल टेस्ट शनिवार से शुरू हो जाएगा। इसके बाद अन्य जिलों में भी यह प्रक्रिया चलाई जाएगी।

Related posts

रेमडिसिविर इंजेक्शन की कीमत में 2 हजार रुपए तक कटौती

स्कूल व कालेज खुलने की मीडिया रिपोर्ट पर गृह मंत्रालय ने जारी किया वक्तव्य

गणेशी लाल ओडिशा और के. राजशेखरन मिजोरम के राज्यपाल नियुक्त