हिसार

किसान 14 को करेंगे सांसद बृजेन्द्र सिंह की कोठी का घेराव

काले झंडे लेकर प्रदर्शन करेंगे किसान

हिसार,
अखिल भारतीय किसान सभा की जिला कमेटी की बैठक पृथ्वी-प्रभात भवन में जिला प्रधान शमशेर सिंह नम्बरदार की अध्यक्षता में हुई जिसमें किसान विरोधी तीन काले कानूनों के मद्देनजर चल रहे आंदोलनों की समीक्षा की गई। किसान सभा की जिला कार्यकारिणी ने समीक्षा करते हुए भावी कार्यक्रम की रुपरेखा बनाइ जिसके तहत 14 अक्तूबर को हिसार के सांसद बृजेन्द्र सिंह की कोठी का घेराव कर काले झंडों के साथ प्रदर्शन किया जाएगा। पूरे भारत की अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति जिसमें 250 किसान संगठन जुड़े हुए हैं, के निर्देश पर उन सांसदों का घेराव किया जाएगा जिन्होंने इन तीन किसान विरोधी काले कानूनों का समर्थन किया है।
किसान सभा के जिला सचिव धर्मबीर कंवारी ने कार्यकारिणी की ओर से जिले के सभी किसान संगठनों, जन संगठनों, मंडी आढ़तियों से आग्रह किया है कि 14 तारीख को प्रात: 10 बजे क्रांतिमान पार्क में एकत्र होकर आंदोलन में अपनी हिस्सेदारी करें। आज की बैठक में प्रदीप ढुल, सूबेसिंह बूरा, हनुमान जौहर, सतबीर धायल, राजकुमार ठोलेदार, रमेश मिरकां, चंदगीराम, दयानंद चमारखेड़ा, कर्मसिंह कंवारी, सुखपाल पुट्ठी, हवासिंह, बलरज बिजला, जयबीर बालसमंद आदि ने संबोधित किया।

Related posts

आदमपुर : स्कूल वैन की इंतजार कर रही छात्रा को ले बाइक पर ले गया युवक, बेसुद हालत में छोड़ा घर

Jeewan Aadhar Editor Desk

अपनी प्रतिभा के बल पर आइइएस बनी न्योली कलां की ग्रीष्मा गोयल

Jeewan Aadhar Editor Desk

डिप्लोमा इंजिनियरिंग व डिप्लोमा फार्मेसी कोर्स की ऑनलाइल दाखिला प्रक्रिया अब 19 तक