हिसार

पैट्रोल पंपों पर तेल डलवाकर गाड़ी भगाकर ले जाने की घटनाओं पर एसोसिएशन ने जताई चिंता

आरोपित वाहन चालकों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग

हिसार,
ऑल हरियाणा पैट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने पैट्रोल पंप पर वाहन चालकों द्वारा तेल डलवाकर भाग जाने की बढ़ती घटनाओं पर कड़ा रोष जताया है। उन्होंने इस मामले में सभी पैट्रोल पंप संचालकों को सचेत रहने तथा पुलिस प्रशासन से ऐसे भगौड़ों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजकुमार सलेमगढ़ ने कहा कि पैट्रोल पंप पर तेल डलवाकर भाग जाने की घटना कई बार हो चुकी है। इससे न केवल पैट्रोल पंप संचालकों को आर्थिक हानि उठानी पड़ती है, साथ ही जल्दबाजी में बड़ी दुर्घटना का भी अंदेशा बना रहता है। उन्होंने गत दिवस गाड़ी नंबर एचआर 26 सीजेड 6365 द्वारा गणपति पैट्रो हिसार से 7800 रूपए का डीजल व 1800 रूपए का पैट्रोल तथा दो कैनियों में हरिओम फिलिंग स्टेशन बरवाला हांसी रोड से 7800 का डीजल डलवाकर गाड़ी भगाकर ले जाने की घटना पर कड़ा रोष जताते हुए कहा कि अगर ऐसी घटनाओं पर अंकुश नहीं लगाया गया तो पैट्रोल पंप संचालक किसी भी बड़ी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। इसलिए पुलिस प्रशासन को चाहिए कि वे पैट्रोल पंप संचालकों की शिकायतों पर तत्काल संज्ञान लें और तत्परता से आरोपित गाड़ी चालक को पकड़ें ताकि सही समय पर ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। इसके साथ ही उन्होंने पैट्रोल पंप नुमाइंदों को भी आगाह किया कि वे वाहन चालक की गतिविधियों पर पैनी नजर रखें और ऐसी किसी भी घटना की तुरंत पुलिस को सूचना दें।

Related posts

आदमपुर : मंदिर से हजारों रुपयों के चांदी के गहने चोरी, मामला दर्ज

11 अक्टूबर 2002 से पहले पैदा हुए लोगों के जन्मप्रमाण पत्र में नाम दर्ज करवाने का सुनहरा मौका

Jeewan Aadhar Editor Desk

सीसवाल मेले में शिरकत करेंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री