हिसार

रिटायर कर्मचारियों को एसीपी का लाभ नहीं दिया गया तो होगा बड़ा आंदोलन : देशबंधु

हिसार,
एसीपी का लाभ देने की मांग पर रोडवेज सेवानिवृत कर्मचारियों की भूख हड़ताल व धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। तीसरे दिन भूख हड़ताल पर जयपाल सिंह गतौली बैठे। धरना की अध्यक्षता देशबंधु सोफत ने की।
धरना पर बैठै सेवानिवृत कर्मचारियों ने कहा कि तीसरे एसीपी का लाभ देने की मांग को लेकर वो भूख हड़ताल कर रहे हैं, जो हिसार सहित अन्य डिपूओं में दिया जा चुका है। हिसार डिपो प्रशासन की लापरवाही के कारण रिटायर्ड कर्मचारियों को इसका लाभ नहीं दिया गया है। उन्होंने बताया कि उनसे जूनियर कर्मचारियों को तीसरे एसीपी का लाभ दिया जा चुका है, जबकि नियमानुसार उनको पहले इसका लाभ मिलना चाहिए था। रिटायर्ड कर्मचारियों ने हिसार डिपो प्रशासन से अपने प्रशासनिक कार्य को ठीक करने और उनको तुरंत एसीपी का लाभ देने की मांग की है। धरना की अध्यक्षता करते हुए देशबंधु सोफत ने रोडवेज प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर रिटायर कर्मचारियों को तुरंत एसीपी का लाभ नहीं दिया गया तो वो कोई भी बड़ा आंदोलन करने से गुरेज नहीं करेंगे। धरना को सुखबीर सिंह सोनी, धर्मपाल, शेरसिंह डाबड़ा, ईश्वर सिंह व साहबराम आदि ने भी संबोधित किया।

Related posts

योजनाओं व कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में आंगनवाड़ी वर्कर व हेल्पर्स का अहम योगदान : उपायुक्त

Jeewan Aadhar Editor Desk

रोडवेज आंदोलन को मिले जनसमर्थन से सरकार बौखलाई : कमेटी

Jeewan Aadhar Editor Desk

राष्ट्रीय खेलों में हेमंत ने दौड़ में जीता गोल्ड मैडल

Jeewan Aadhar Editor Desk