हिसार

अच्छाई व बुराई की लड़ाई में विजय हमेशा अच्छाई की होती : गर्ग

मानव सेवा से भगवान श्री रामचंद्र जी व सभी देवी देवता प्रसन्न होते हैं

हिसार,
अग्रोहा धाम में दशहरा के पावन पर्व पर हवन-पूजन करके विजय दशमी पर्व हर्षाल्लाष से मनाया गया। अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने पूजा करने के उपरांत कहा कि भगवान श्री रामचंद्र जी ने रावण का वध करके बुराई का अंत किया। अच्छाई व बुराई की लड़ाई में हमेशा विजय अच्छाई की होती है।
राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि भगवान श्री रामचंद्र जी ने रावण की नाभी में एक बाण मार कर सारा अमृत सोख लिया और तीस बाण सर और भुजाओं में जा लगे। रावण का तेज राम प्रभु के मुख में समा गया। हम सबको भगवान श्री रामचंद्र जी के आदर्शों पर चलकर राष्ट्र व जनता की सेवा के लिए आगे आना चाहिए। मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है। मानव सेवा से भगवान श्री रामचंद्र जी व सभी देवी देवता प्रसन्न होते हैं। उन्होंने कहा कि अग्रोहा धाम की तरफ से भगवान श्री रामचंद्र जी की नगरी अयोध्या में करोड़ों रुपए की लागत से भव्य भवन बनाया जाएगा ताकि देश के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालुओं को वहां ठरहने खाने की व्यवस्था सचारू रूप से मिल सके।

Related posts

फिरोज गांधी मेमोरियल महाविद्यालय के स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष का विदाई समारोह हुआ सम्पन्न

शुभम शर्मा का मात्र 22 वर्ष की उम्र में हुआ तहसीलदार के लिए चयन

Jeewan Aadhar Editor Desk

महिलाओं को बेहतरीन इलाज का मौका देती लैप्रोस्कापी सर्जरी : डा. मिनाक्षी गोयल

Jeewan Aadhar Editor Desk