हिसार

हरियाणा में लव जिहाद व धर्म परिवर्तन के बढ़ते मलों के खिलाफ इस्लामिक जिहाद का पुतला फूंका

सिटी मजिस्ट्रेेट को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा

हिसार,
हरियाणा में लव जिहाद एवं धर्म परिवर्तन के बढ़ते हुए मामलों के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट राजेन्द्र कुमार को राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य के नाम ज्ञापन देकर हिसार के प्रखंड मंगाली गांव कैमरी में इस्लामिक जिहाद का पुतला फूंका। ज्ञापन देने वालों में बजरंग दल के विभाग संयोजक संजीव चौहान, जिला संयोजक अमर चौधरी, मदन, संदीप, घीसाराम, देवेन्द्र, रविन्द्र आदि शामिल रहे।
ज्ञापन में कहा गया है कि फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ शहर में निकिता तोमर नामक लडक़ी का जबरदस्ती धर्म परिवर्तन करवाकर उससे विवाह करने की मंशा में नाकाम रहने पर लडक़ी की हत्या कर दी गई। इसके अलावा जींद, चरखी दादरी, गुरुग्राम के अलावा अन्य कई स्थानों पर लगातार ऐसी घटनाएं हो रही हैं। बजरंग दल मांग करता है कि ऐसे मामलों को सख्ती से रोका जाए और दोष व्यक्तियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। छात्रा निकिता तोमर की हत्या करने वाले तौफीक जोकि मेवात के रोजका मेव का रहने वाला है। उसके व उसके साथियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई कर उन्हें मृत्यु दंड दिया जाए। इसके अलावा मेवात में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा घोषणाएं की गई थी जो अब तक लागू नहीं की गई। उन सबको लागू किया जाए। संजीव चौहान ने कहा कि धर्म परिवर्तन सम्बंधित कानून भारत के कई राज्यों में लागू हो चुका है तथा इसके अलावा मुख्यमंत्री से कई बार अनुरोध किया गया है परंतु अभी तक किसी प्रकार का कार्य इस पर नहीं किया गया है। ज्ञापन देने के अलावा निकटवर्ती गांव कैमरी में इस्लामिक जिहाद का पुतला जलाया गया। इस अवसर पर संजू, मुन्ना, बजरंग, मदन, सुरेन्द्र, सुरेश, मनदीप कैमरी, विनोद सहित अनेक कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

Related posts

ब्रह्माकुमारीज का ‘मेरा भारत-स्वर्णिम भारत’ अभियान 11 को पहुंचेगा आदमपुर, ग्रेंड सिटी होटल में होगा शानदार स्वागत

उपायुक्त ने बहबलपुर में खुला दरबार लगाकर सुनीं 110 शिकायतें, कच्चे मकानों वाले बीपीएल परिवारों को 1.5 लाख रूपये की सहायता मिलेगी

हकृवि के कृषि कॉलेज में शराब ठेकों की नीलामी होना निंदनीय : पूनिया