हिसार

आईजी व एसपी ने किया सिसाय पुल पर बनी पुलिस चौकी का शुभारंभ

हांसी,
हिसार रेंज के पुलिस महानिरीक्षक संजय कुमार व हांसी के पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने सिसाय पुल पर नवनिर्मित पुलिस चौकी का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पुलिस महानिरिक्षक संजय कुमार ने कहा कि शहर में दो थाने है और दो ही चौकियां थी। ऐसे में शहरवासियों की मांग थी कि सिसाय पुल पर एक चौकी बनाई जाए। चौकी बनाने में शहरवासियों ने मदद की। इस चौकी के बन जाने से अपराध का ग्राफ नीचे जाएगा, अपराधों पर अंकुश लगेगा व कानून व्यवस्था में भी सुधार होगा। जुआ, सट्टा व नशीले पदार्थ की बिक्री पर भी रोक लगेगी। यह चौकी बन जाने से किला बाजार चौकी का काम भी हलका हो जाएगा।
पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिंह ने बताया कि इस चौकी में कई क्षेत्र जोड़े गए है। इनमें धर्मपुरा, जग्गाबाड़ा, सुलेमान बाड़ा, ढाणी बुखारी, ढाणी पाल, बीड फार्म, दयाल सिंह कालोनी, विराट नगर, मोहल्ला खटीकान, खरड़ चुंगी व तिकोना पार्क अंडर पास आदि क्षेत्र अब इस चौकी के अधीन होंगे। इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा उप पुलिस अधीक्षक धर्मबीर सिंह, हांसी शहर थाना प्रभारी दलबीर सिंह, नवनियुक्त चौकी प्रभारी वेदपाल नैन, प्रवाचक पुलिस अधीक्षक शिवकुमार, इंचार्ज सुरक्षा शाखा राजकुमार, प्रवक्ता सुभाष, पार्षद हरिराम सैनी, रिंकू सैनी व शहर हांसी के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Related posts

हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षा में गुजवि के सात विद्यार्थियों का चयन

जीवन तो भैया एक रेल है कभी पैसेंजर कभी मेल है….

विपक्ष के पास नहीं सरकार के खिलाफ कोई मुद्दा : सोनाली

Jeewan Aadhar Editor Desk