हिसार

आशा वर्करों ने विधायक के आवास पर फूंका मंत्री विज का पुतला

सरकार पर मानी हुई मांगे लागू न करने का आरोप

हिसार,
आशा वर्कर यूनियन हरियाणा के आह्वान पर जिले की आशा वर्करों ने राज्य के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का पुतला फूंका। इन वर्करों को आरोप है कि सरकार उनकी मांगों एवं समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही है।
प्रदर्शन कर रही आशा वर्करों ने कहा कि वे पिछले 3 माह से प्रदेशभर में आंदोलन चला रही हैं। इसके तहत कभी हड़ताल, धरने व प्रदर्शन किए जा रहे हैं। तय कार्यक्रम के अनुसार आशा वर्कर सैंकड़ों की संख्या में क्रांतिमान पार्क में एकत्रित हुई और वहां से प्रदर्शन करते हुए जुलूस के रूप में सरकार विरोधी नारे लगाते हुए भाजपा विधायक कमल गुप्ता के आवास पहुंची और वहां मंत्री विज का पुतला फूंका। प्रदर्शन का नेतृत्व सीटू के जिला कोषाध्यक्ष मनोज सोनी, विरेद्र दुर्जनपुर, आशा वर्कर यूनियन की जिला प्रधान सीमा देवी, आशा वर्कर यूनियन की नेता कमलेश आदमपुर, कमलेश, निर्मला, कृष्णा, अनिता व दर्शना कर रहे थे। आशा वर्करों की मुख्य मांगों में वर्ष 2018 में किए गए समझौते को लागू करने, सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम वेतन लागू करने, पीएफ ईएसआई बोनस की सुविधा देने, इलाके की महिला की डिलीवरी के समय साथ आई आशा वर्कर को रात के समय आराम के लिए कमरा उपलब्ध कराने, श्रमिकों के हक में पहले से बने हुए कानूनों को मालिकों के हक में व मजदूरों के खिलाफ बदले गए कानूनों को वापस लेने, सरकारी काम के लिए आने पर किराया आशा वर्कर का सरकार की ओर से भुगतान करने आदि मांगों को लेकर यह आंदोेलन लंबे समय से चल रहा है। आशा वर्करों ने चेताया कि चाहे सरकार उन्हें कितना भी लंबा आंदोलन चलाने को मजबूर करे, वे पीछे हटने वाली नहीं है।

Related posts

डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा को मलिक दंपति ने भेंट किया कोरोना राहत कोष के लिए चेक

रोडवेज कर्मचारी यूनियन की बैठक स्थगित, अब 28 को होगी बैठक

बंद पड़े गहरे कुएं में गिरे काले हिरण को ग्रामीणों ने निकाला

Jeewan Aadhar Editor Desk