हिसार

कोरोना के बढ़ते मामलों पर उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक

हिसार,
कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने आज नागरिक अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना संक्रमण तथा मृत्यु दर के आंकड़ों की गहनता से समीक्षा की गई। आंकड़ों की समीक्षा में यह सामने आया कि कोरोना संक्रमित लोंगो की मृत्यु का सबसे बड़ा कारण टेस्ट और उपचार में देरी करना है। ईलाज में देरी के कारण से स्थिति बिगड़ रही है।
उपायुक्त ने बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि कोरोना से लड़ाई की रणनीति में अपेक्षित सुधार किया जाना आवश्यक है। कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर अब कोरोना का सैंपल लेने से व्यक्ति को समय पर उपचार देने के समय को न्यूनतम करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से और अधिक व्यक्ति संक्रमित न हों। कोरोना पॉजिटिव के संपर्कों को जल्द से जल्द चिन्हित करना और उनका सैंपल लेना बहुत आवश्यक है।
बैठक के दौरान उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने जिला में कोविड को लेकर ऑक्सीजन व अन्य जरूरी सुविधाओं की उपलब्धता को लेकर भी समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि सैंपलिंग बढ़ाकर कोरोना संक्रमितों को चिह्निïत किया जाए और कोविड प्रसार को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं। होम आइसोलेशन के मरीजों की चिकित्सकों द्वारा नियमित देखरेख की जानी चाहिए। बैठक में सीएमओ डॉ. रत्ना भारती, डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. जया गोयल, डॉ. तरुण व सुभाष खटरेजा सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

गेहूं व सरसों नुकसान पर किसान को मुआवजा दे सरकार : गर्ग

आजाद नगर में शनिवार व रविवार को लगेगी जनता मार्केट

Jeewan Aadhar Editor Desk

12 फरवरी 2019 को हिसार में होने वाले कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk