कहा, 72 घंटे में पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए लोगों को ट्रेस करें
हिसार,
मुख्य सचिव विजय वर्धन ने कोविड-19 के बढ़ते के मामलों पर चिंता जताते हुए कहा कि वर्तमान स्थिति से निपटने के लिए जिला उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, निगम कमिश्नर व अन्य अधिकारी व्यापक रणनीति बनाएं और योजनाबद्घ ढंग से कोरोना पर काबू पाने की दिशा में कार्य करें। उन्होंने कहा कि त्यौहार के सीजन में बाजारों में भीड़ बढ़ रही है। इसलिए प्रशासनिक अधिकारी सामाजिक दूरी का पालन और मास्क लगाने जैसे दिशा निर्देशों की कड़ी अनुपालना सुनिश्चित करवाएं। सभी नोडल अधिकारी अधिक से अधिक चालान करें। इसके साथ ही सभी सभी मैरिज पैलेस संचालकों को ज्यादा भीड़ एकत्रित न होने देने संबंधी निर्देश दिए जाएं।
मुख्य सचिव ने कहा कि कोविड टेस्टिंग में पॉजिटिव व्यक्ति मिलते ही 72 घंटे के अंदर उसके संपर्क में आए लोगों की ट्रैसिंग का कार्य किया जाए। उन्होंने कोविड-19 से होने वाली मृत्यु के मामलों को लेकर बेहतर आडिट करने के निर्देश दिए। बैठक में उपायुक्त ने जिला की वर्तमान स्थिति के बारे में मुख्य सचिव को अवगत करवाते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 से निपटने को लेकर गंभीरता से कदम उठाए जा रहे हैं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बलवान सिंह राणा, एसडीएम हिसार अश्वीर नैन, एसडीएम बरवाला राजेश कुमार, सीटीएम राजेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।