हिसार

सभी विभागाध्यक्ष नियमों के अनुसार जल्द से जल्द अप्रेंटिसशिप सीटें भरें : अतिरिक्त उपायुक्त

हिसार,
नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम के तहत अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिए कि वे आईटीआई के विद्यार्थियों को नियमों के अनुसार अप्रेंटिसशिप पर रखने के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करें। उन्होंने बताया कि नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम केंद्र व प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत सभी सरकारी विभागों में कुल कार्यरत स्टाफ के कम से कम 2.5 प्रतिशत के बराबर आईटीआई पास विद्यार्थियों को प्रशिक्षण पर रखे जाने का प्रावधान है। विभाग अपनी जरूरत के अनुसार अधिकतम 10 प्रतिशत आईटीआई विद्यार्थियों को अप्रेंटिसशिप पर रखे सकते हैं। उन्होंने बैठक में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों से जानकारी ली कि किस विभाग ने अब तक अपने यहां कितने विद्यार्थियों को अप्रेंटिसशिप पर रखा है। उन्होंने कहा कि योजना के अनुसार अप्रेंटिसशिप पर रखे जाने वाले विद्यार्थियों को विभाग के माध्यम से सरकार द्वारा निर्धारित मानदेय दिया जा रहा है। इससे विद्यार्थियों को अपने व्यावसायिक कोर्स का प्रशिक्षण प्राप्त करने का उचित अवसर मिलने के साथ-साथ विभागों को भी अपने कार्यों के संचालन में मदद के लिए प्रशिक्षु उपलब्ध हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि विभागों में रखे जाने वाले सभी विद्यार्थियों की प्रतिदिन सही हाजिरी लगवाना भी जरूर सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभाग अप्रेंटिसशिप विद्यार्थियों के संबंध में प्रतिमाह अपने मुख्यालय में भेजी जाने वाली रिपोर्ट की एक-एक प्रति आईटीआई व उपायुक्त कार्यालय में भी जरूर भिजवाएं।

Related posts

लघु सचिवालय व न्यायिक परिसर में साइकिल स्टैंड व दुकानों का ठेका 28 को

लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु-विज्ञान विश्वविद्यालय में विदाई समारोह

आदमपुर : करीब 60 घंटे बाद अनाज मंडी से उतरा पानी..लेकिन अधिकारियों की मनमानी जारी

Jeewan Aadhar Editor Desk