हिसार

निगम आयुक्त ने गायों को गुड खिलाकर व केक काटकर गोअभयारण्य में मनाया जन्मदिन

गोअभयारण्य में गायों की सेवा करके मनाएं अपना जन्मदिन : अशोक गर्ग

हिसार,
नगर निगम आयुक्त अशोक गर्ग ने मंगलवार को अपना जन्मदिन गोअभयारण्य पहुंच कर मनाया। उन्होंने गायों को गुड खिलाया। इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त बेलिना, चीफ इंजीनियर रामजीलाल, उप निगम आयुक्त डा. प्रदीप हुड्डा, कार्यकारी अधिकारी अमन ढांडा ने बधाई दी। निगम आयुक्त अशोक गर्ग सभी अधिकारियों के साथ केक काटा और गोअभयारण्य की व्यवस्था को लेकर बातचीत की। निगम आयुक्त ने शहरवासियों से अपील की कि जन्मदिन हो या खुशी का अन्य कोई पल हो। शहरवासी को गोअभयारण्य में आकर गायों के बीच मनाना चाहिये। इससे गायों के प्रति प्रेम लोगों में बढ़ेगा और गायों की सेवा कर पाएंगे। गोअभयारण्य में सर्दी के मौसम में गायों की सुरक्षा को देखते हुये व्यापक प्रबंध किये गये है। दानी सज्जनों का सहयोग निगम को निरंतर मिल रहा है और उम्मीद है दानी सज्जनों का सहयोग आगे भी जारी रहेगा। इस मौके एक्सईएन संदीप कुमार, एक्सईएन जयवीर सिंह डूडी, बीआई अमित बेरवाल, सीएसआई देवेंद्र बिश्नोई, एसआई राजेश घनघस, चंद्रशेखर आदि मौजूद रहे।

Related posts

सेवानिवृत्त पुलिस अधीक्षक रामसिंह बिश्नोई की गोली लगने से मौत, पुलिस जुटी मामले की जांच में

रोडवेज नेता दलबीर किरमारा को भातृ शोक

Jeewan Aadhar Editor Desk

लुवास में बकरी की आयु निर्धारण पर डेमोंस्ट्रेशन