हिसार

न्यू बिल्डर्स एसोसिएशन की कार्यकारिणी का गठन

हिसार,
न्यू बिल्डर्स एसोसिएशन की बैठक सैक्टर 16-17 के पार्क में प्रेमराज वर्मा की अध्यक्षता में हुई जिसमें एसोसिएशन की कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक में दर्शन कुमार व मदन लाल राजस्थानी को उपप्रधान, उग्रसैन को सचिव, प्रेम धीमान को सहसचिव, बलवान सिंह को खजांची, गोविंद बैरवा मीडिया प्रभारी, सोनी जांगड़ा संगठन सचिव, जगुल किशोर, शेर सिंह, पृथ्वीराज सुथार को सलाहकर नियुक्त किया गया। इसके अलावा अजय वर्मा को सैक्टर 9-11 का एरिया प्रधान, प्रेम राजस्थानी 1-4, सैक्टर-14 सुरेश रावलवासिया, सैक्टर 33 जगदीश पातन, 16-17 शीशराम वर्मा, शहरी एरिया का बिजेंद्र वर्मा, कैमरी रोड सुल्तान सिंह, सुरेंद्र वर्मा को सूर्य नगर एरिया प्रधान बनाया गया। इसके अलावा बैठक में अमीरचंद, फकीरचंद, जयभगवान, शंभू सेठ, कालूराम, शेर सिंह वर्मा, वीरभान, चंद्रभान, सत्यवान, सोनू आदि मौजूद रहे। कार्यकारिणी के सभी नवनियुक्त सदस्यों का प्रधान प्रेमराज वर्मा ने फूल मालाओं से स्वागत किया गया। बैठक में उपस्थित एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों ने बिल्डर्स की सभी समस्याओं के समाधान व उनके हितों की रक्षा व एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया।

Related posts

आत्महत्या के लिए मजबूर कर रहे नगर निगम के अधिकारी : महला

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में नवाचार को स्टार्टअप में कैसे परिवर्तित किया जाए : एग्रीबिजनेस इनक्यूबेशन सेंटर

प्रणामी स्कूल स्टाफ ने दी तोलाराम शर्मा को विदाई, राकेश सिहाग बने प्राचार्य