हिसार

सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर चुनाव में सरकार ने की महिलाओं व दलित वर्ग की उपेक्षा

गठबंधन सरकार के महिला व दलित हितैषी दावों की पोल खोल दी इस चुनाव ने

हिसार,
सांझा मोर्चा के अध्यक्ष एवं हिसार विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे अनिल महला ने नगर निगम में हुए सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर के चुनाव में महिला व दलित वर्ग की अनदेखी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि आए दिन महिलाओं व दलितों के हित में काम करने का ढिंढोरा पीटने वाली भाजपा—जजपा सरकार वास्तव में इन वर्गों की जमकर उपेक्षा कर रही है।
एक बयान में अनिल महला ने कहा कि वास्तव में भाजपा—जजपा गठबंधन के लोग महिलाओं व दलित समाज को अपना वोट बैंक समझते हैं। नगर निगम में सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर का पद इन दोनों वर्गों को ना देकर गठबंधन ने यह बात साबित भी कर दी है। क्या भाजपा—जजपा गठबंधन के पास इन पदों के लिए कोई योग्य महिला पार्षद या कोई दलित समाज से जुड़ा व्यक्ति नहीं था, जिनमें से किसी को यह पद दिया जा सके। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में महिलाओं व दलित समाज की उपेक्षा भी ऐसे समय में हुई है जब भाजपा के बड़े नेता इस चुनाव की रणनीति बना रहे हैं और प्रदेश सरकार ग्राम पंचायतों में महिलाओं को आरक्षण देने, महिलाओं को राशन डिपो आबंटित करने सहित तरह—तरह के राग अलाप रही है। उन्होंने गठबंधन सरकार से सवाल किया कि वह इस चुनाव में की गई महिलाओं व दलित समाज की उपेक्षा का जवाब दें। उन्होंने कहा कि इस चुनाव के बाद यह सिद्ध हो गया है कि सरकार की कथनी व करनी में जमीन आसमान का अंतर है।

Related posts

डेफोडिल स्कूल की छात्राओं ने हरियाणवी नृत्य में मारी बाजी

Jeewan Aadhar Editor Desk

रोडवेज कर्मचारी 22 को फूकेंगे महाप्रबंधक का पुतला

आखिर ऐसी क्या मजबूरी रही..युवक—युवती को ट्रेन के आगे कूदकर देनी पड़ी जान