हिसार

गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर शहर के विभिन्न स्थानों पर दक्ष प्रजापति महाराज की जयंती का आयोजन

हिसार,
गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर शहर के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर दक्ष प्रजापति महाराज की जयंती को मनाया गया। डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा व प्रजापति समाज के लोगों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि दक्ष प्रजापति महाराज प्रजापति समाज के पूजनीय देव हैं और वे चारों वेदों के ज्ञाता थे। इसलिए हमें उनके जीवनकाल से प्रेरणा लेते हुए हमेशा सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने का प्रयास करना चाहिए। गुरु दक्ष प्रजापति समाज के आदि गुरु हैं और उन्हें ब्रह्मा जी के प्रथम मानस पुत्र होने के साथ.साथ इस सृष्टि के सृजनकर्ता होने का गौरव प्राप्त है। प्रजापति समाज उन्हीं का वंशज है। हमें अपने आदि गुरु के बताए हुए मार्ग पर चलकर हमेशा मानवसेवा और समाजसेवा को अग्रणी रखना चाहिए। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में भी समाज के लोगों ने जन सेवा के अनेक अभियान चलाएं हैं उन्होंने समाज के लोगों से आह्वान किया कि वे आगे भी इस प्रकार के अभियान चलाएं और समाज के वंचित वर्गों सहित सभी जरूरतमंदों की मदद करें। इस अवसर शेर सिंह किरतानए पवन प्रजापतिए महेंद्र वर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related posts

पशुपालक डेयरी का व्यवसाय शुरू करके अनुदान का लाभ प्राप्त करें : उपायुक्त

आदमपुर मंडी में चोरों ने 3 दुकानों में लगाई सेंध, सूचना के डेढ़ घंटे बाद पहुंची आदमपुर पुलिस

उपायुक्त ने दिए आदेश पीड़ितों को तुरंत दी जाए मुआवजा राशि