हिसार

मंगाली गांव में युवाओं को रोजगार के अवसर, खेलों को बढ़ावा देने की संभावनाओं को जाना

हिसार,
संयुक्त अरब अमीरात स्थित मंगालीवाला परिवार के उपक्रम जीपी ग्रुप के असपाम फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे समाजसेवा कार्यों के लिए मंगाली गांव की पंचायत एवं ग्रामीणों ने फाउंडेशन के चेयरमैन अशोक गोयल का अभिनंदन किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में मंगाली गांव की पांचों पंचायतों के सरपंच, ब्लाक समिति के सदस्य और गणमान्य लोग उपस्थित थे। जीवन आधार प्रतियोगिता में भाग ले और जीते नकद उपहार
अपने संबोधन में अशोक गोयल ने बताया कि उनके फाउंडेशन ने अपने समाजसेवा के कार्यों को विस्तार देते हुए गांवों तक पहुंचने की प्रक्रिया आरंभ कर दी है। इसके तहत उन्होंने गांव मंगाली में उन संभावनाओं और आवश्यकताओं को जानने का यत्न किया जिनकी ग्रामीण अंचल के लोगों की आवश्यकता है। गांव के गणमान्य लोगों ने अशोक गोयल से गांव के बस स्टैंड पर महिलाओं के लिए शौचालय बनवाने की मांग रखी जिसे पूरा करने की दिशा में कार्यवाही आरंभ करने के लिए उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया। ग्रामीण अंचल के युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने की दिशा में उनकी कंपनी क्या भूमिका निभा सकती है, इसे लेकर गांव के सरपंचों व प्रमुख लोगों से चर्चा की।
इसी क्रम में उन्होंने मंगाली गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के दसवीं और बारहवीं कक्षा के बच्चों के सत्र को भी उन्होंने संबोधित किया व सफलता के लिए अपने विजन को स्पष्ट करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर स्कूल के सभी स्टाफ सदस्यों ने स्कूल की कुछ आवश्यकताओं को अशोक गोयल के समक्ष रखा जिसे पूरा करने का उन्होंने आश्वासन दिया। मंगाली गांव में चल रहे फुटबाल क्लब की खिलाड़ी छात्राएं भी उनसे मिली और अपने गांव में फुटबाल खेलों के प्रोत्साहन की दिशा में कार्य करने के लिए कहा। अशोक गोयल ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि मंगाली गांव की फुटबाल खिलाड़ी छात्राओं ने हाल ही में सुब्रतो कप प्रतियोगिता में अपनी श्रेष्ठता का प्रदर्शन किया तथा कई छात्राएं ग्रामीण अंचल से निकलकर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा को दर्शा रही हैं। असपाम फाउंडेशन के चेयरमैन ने फुटबॉल फैडरेशन के नवनियुक्त अध्यक्ष भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय के माध्यम से गांव में फुटबाल के खेल को प्रोत्साहित करने के लिए आवश्यक सुविधाएं मुहैया करवाने का वायदा भी किया। पार्ट टाइम नौकरी की तलाश है..तो यहां क्लिक करे।
अशोक गोयल के दौरे के दौरान गांव के प्रमुख लोग बड़े उत्साहित दिखे तथा अपने गांव से जुड़े परिवार के सदस्य को बहुराष्ट्रीय कंपनी के चेयरमैन के रूप में अपने बीच पाकर गौरवान्वित नजर आए। इस अवसर पर अशोक गोयल ने राजकीय विद्यालय में पौधारोपण भी किया।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

चक्का जाम के लिए तैयार रहें रोडवेज कर्मी : बिश्नोई

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर : 60 रुपए की उधार के लिए मजदूर को पीटा, अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में रैफर

मां भ्रामरीदेवी बनभौरी में धाम में हुआ 3100 कन्याओं का पूजन

Jeewan Aadhar Editor Desk