हिसार

एलएलबी परिणाम में हिसार की स्मृति ने 107वां रेंक हासिल किया

हिसार,
पांच वर्षीय एमएएच, एलएलबी (सीईटी) 2020 के आज घोषित हुए परिणाम में यहां के सेक्टर 13 निवासी स्मृति पुत्री स्व. सुशील कुमार ने ऑल इंडिया लेवल पर 107वां रेंक हासिल किया है। मूलत: गोरखपुर निवासी स्मृति के चाचा राजीव कौशिक एडवोकेट ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि स्मृति ने हिसार में रहते हुए दसवीं व बारहवीं की शिक्षा ग्रहण की। इसके बाद स्मृति ने यहीं के एक कोचिंग सेंटर से कोचिंग लेते हुए वकालत की पढ़ाई के लिये पांच वर्षीय कोर्स में प्रवेश प्राप्त किया। आज घोषित हुए परिणाम में स्मृति ने 107वां रेंक हासिल करके पूरे परिवार को गौरवान्वित किया है।

Related posts

साईबर सैल ने बरामद किए 45 मोबाइल, असल मालिकों को सौंपे

दीपांशु मौत मामला : दोपहर को नायब तहसीलदार और थाना प्रभारी के आश्वासन पर उठे ग्रामीण

जयंत शर्मा ने किया आदमपुर का नाम रोशन,NEET 2018 की परीक्षा पास कर बनेंगे डाक्टर