हिसार

ट्रेक्टर लेकर किसानों के जत्थे दिल्ली रवाना, राशन से भरा ट्राला लाडवा से गया

हिसार,
अखिल भारतीय किसान संघर्ष समिति के आह्वान पर जिले के कई गांवों से आज भी किसानों के जत्थे दिल्ली के लिए रवाना हुए। किसान सभा के प्रेस सचिव सूबेसिंह बूरा के अनुसार लाडवा गांव से 2 ट्रेक्टर जिनमें लगभग 40 किसान व एक ट्राला जिसमें राशन सामग्री है, दोपहर पूर्व रामकुमार ठोलेदार व तहसील सचिव रमेया मिरकां के नेतृत्व में दिल्ली के लिए रवाना हुआ। सिंघराण गांव से प्रधान ईश्वर सिंह फोगाट, सिंहराम नम्बरदार के नेतृत्व में ट्रेक्टर ट्राली दिल्ली के लिये रवाना हुई। इसी तरह आदमपुर से जिला सचिव सतबीर धायल व नरषोत्तम मेजर के नेतृत्व में 3 वाहन दर्जनों किसानों को लेकर दिल्ली की ओर कूच कर गये। उन्होंने कहा कि दिल्ली जाने वाले किसान अपनी मांगें पूरा करवाने के बाद ही वापिस लौटेंगे। किसान आंदोलन के दौरान राशन-सामग्री की कोई कमी नहीं है।

Related posts

हिसार में सामुदायिक केंद्र बुकिंग बारे नए आदेश जारी

प्रदेशभर के कलाकार सरकार की अनदेखी से चिंतित, बैठक कर वेलफेयर एसोसिएशन के गठन का प्रस्ताव रखा

हिसार में भाजपा के 14 में से केवल 4 पार्षद जीते, 6 वार्डों की चल रही है गिनती-गौतम सरदाना 24827 वोटो से आगे

Jeewan Aadhar Editor Desk