गुरुग्राम,
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्हें गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में ए़डमिट कराया गया है। बता दें कि दो दिन पहले ही वो अपने पोते करण चौटाला की शादी समारोह में शामिल हुए थे। करण अभय चौटाला के पुत्र हैं।
इस शादी में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहित कई बड़े नेता भी शामिल हुए थे। अब पूर्व सीएम चौटाला के पॉजिटिव मिलने के कारण शादी में शामिल मेहमानों को भी अपनी जांच सतर्कता के अनुसार करवा लेनी चाहिए।
बता दें कि ओमप्रकाश चौटाला देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवी लाल के बेटे हैं। ओमप्रकाश चौटाला की पार्टी इंडियन नेशनल लोकदल बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए और कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए, दोनों का हिस्सा रह चुकी है। ओमप्रकाश चौटाला चार बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। साल 1989 में वो पहली हरियाणा के सीएम बने थे।