गुरुग्राम

प्रियंका गांधी वाड्रा अब हरियाणा बनायेगी स्थायी घर… सरकारी बंगला किया खाली

गुरुग्राम,
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने नई दिल्ली में लोधी एस्टेट स्थित 35 नंबर सरकारी बंगला खाली कर दिया है। चर्चाएं है कि प्रियंका वाड्रा गुरुग्राम में अपना नया आशियाना बनाएंगी। उन्होंने यहां फ्लैट भी खरीद लिया है।

सूत्रों के अनुसार कांग्रेस महासचिव गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड स्थित आरालिया सोसायटी में अपना आवास बनाएंगी। जिस सोसायटी में प्रियंका रहेंगी वह गुरुग्राम की सबसे महंगी सोसायटी मानी जाती है जिसे बिल्डर की तरफ से थ्री लेयर सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है। यहां सारे हाई प्रोफाइल लोग रहते हैं लिहाजा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही प्रियंका ने इस सोसायटी का चुनाव किया है।

इससे पहले उनके लखनऊ में शिफ्ट होने के भी कयास लगाए जा रहे थे। लखनऊ में प्रियंका अपने रिश्तेदार के घर ‘कौल निवास’ में शिफ्ट होने की खबरें थी। बताया जा रहा है कि लखनऊ दौरे के दौरान यह घर प्रियंका का निवास स्थान होगा।

Related posts

डेडबॉडी मिलने से अभय चौटाला के सम्मान समारोह में मची खलबली

Jeewan Aadhar Editor Desk

युवक पर सरेआम जानलेवा हमला, बदमाशों ने 3 गोलियां मारी

BAMS की छात्रा को रेप और हत्या की धमकी