हिसार

उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने किया आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कम्पयूटर लैब का उद्घघाटन

हिसार,
उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी ने आज लघु सचिवालय में अभिलेखागार कार्यालय के समीप राष्ट्रीय सूचना एवं विज्ञान केन्द्र द्वारा विकसित की गई कम्पयूटर लैब का उद्घाटन किया। आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इस लैब में 25 कम्पयूटर लगाए गए हैं और बैठने की समुचित व्यवस्था की गई है। डीआईओ एमपी कुलश्रेष्ठ ने उपायुक्त को लैब में किए गए विभिन्न प्रबंधों के बारे में अवगत करवाया। कम्पयूटर लैब में विभिन्न प्रकार के प्रशासनिक कार्य किए जाएंगेे।
कम्पयूटर लैब के उद्घाटन उपरांत उपायुक्त ने चुनाव कार्यालय, श्रम विभाग, कृषि, विभाग, उप आबकारी एवं कराधान विभाग, डीडीपीओ कार्यालय, अल्प बचत कार्यालय सहित विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया और कार्यालय में उपस्थित कर्मचारियों से उनके कार्य बारे जानकारी ली। उन्होंने ने निर्देश दिए की सभी विभागाध्यक्ष आमजन को बेहतर सेवाएं देने की दिशा में गंभीरता से कार्य करें। इस मौके पर उन्होंने लघु सचिवालय परिसर में कोविड कंट्रोल रूम को लेकर अधिकारियों से विचार-विमर्श किया। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि परिसर में कोई उपयुक्त स्थान चयनित कर कोविड कंट्रोल रूम को और अधिक प्रभावी बनाया जाए। कंट्रोल रूम में कोविड-19 को लेकर प्रबंधन व व्यवस्थाओं की नियमित रूप से जानकारी जुटाकर आगामी कार्य योजना तैयार की जाएगी।
इस अवसर पर, नगराधीश राजेन्द्र कुमार, जिला राजस्व अधिकारी राजबीर धीमान, डीआईओ एम पी कुलश्रेष्ठ, एडीआईओ अखिलेश सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Related posts

हिसार के सैक्टर 27-28 निवासी अरवीन ने तेल डलवाया और टाटा एस गोल्ड जीता

Jeewan Aadhar Editor Desk

रोडवेज बस और बोलेरो कैंपर में टक्कर, बड़ा हादसा टला

प्रदेश के चर्चित पत्रकार ईश्वर धर्रा को ल़ांयस गवर्नर ने भेजा प्रशस्ति पत्र

Jeewan Aadhar Editor Desk